Home मनोरंजन बॉलीवुड Housefull on OTT: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल’ सीरीज़ कहां देखें, जानिए सभी फिल्मों की स्ट्रीमिंग डिटेल

Housefull on OTT: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल’ सीरीज़ कहां देखें, जानिए सभी फिल्मों की स्ट्रीमिंग डिटेल

0
Housefull on OTT: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल’ सीरीज़ कहां देखें, जानिए सभी फिल्मों की स्ट्रीमिंग डिटेल
Housefull on OTT

Housefull on OTT: बॉलीवुड की पॉपुलर कॉमेडी फिल्म सीरीज़ हाउसफुल एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि इसका पांचवां पार्ट हाउसफुल 5 इन दिनों सिनेमाघरों में तहलका मचा रहा है. अगर आप इस फ्रेंचाइज़ी की पिछली फिल्मों को ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. हाउसफुल से लेकर हाउसफुल 4 तक सभी फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं. अक्षय कुमार सभी चार फिल्मों में लीड रोल में नजर आए हैं. यहां जानिए कि कौन सी फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है.

हाउसफुल (2010) – प्राइम वीडियो
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अर्जुन रामपाल, दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता और जिया खान स्टारर इस फिल्म को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 123.69 करोड़ रुपये कमाए थे. इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. साथ ही यूट्यूब पर भी यह फिल्म फ्री में उपलब्ध है.

हाउसफुल 2 (2012) – जियोसिनेमा और प्राइम वीडियो
साजिद खान की ही दूसरी कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्म हाउसफुल 2 में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, ऋषि कपूर, असिन, जरीन खान, शाजान पदमसी जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म ने 112 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और यह JioCinemaPrime Video दोनों प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हो रही है.

हाउसफुल 3 (2016) – जियोसिनेमा
इस फिल्म को फरहाद-साजिद की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, लिजा हेडन, नरगिस फाकरी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे थे. इसने 110.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी और फिलहाल यह JioCinema पर उपलब्ध है.

हाउसफुल 4 (2019) – जियोसिनेमा
हाउसफुल 4 की स्टारकास्ट काफी बड़ी थी, जिसमें अक्षय कुमार, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, राणा दग्गुबाती, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे शामिल थे. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 210.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म JioCinema पर स्ट्रीम हो रही है.

अब जब हाउसफुल 5 का क्रेज़ बढ़ रहा है, तो ओटीटी पर इसकी पुरानी फिल्मों को देखकर आप सीरीज़ का मज़ा फिर से ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही कमाल, एक्टर का ‘फेलियर’ पर बयान वायरल
Exit mobile version