Featured Image

Housefull 5 Box Office: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की हालिया रिलीज़ ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज़्यादा धमाल मचा रही है. इस मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म ने रिलीज़ होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है, जिसके चलते इसने शुरुआती वीकेंड में ही 50 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की मौजूदा रफ़्तार को देखते हुए यह जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की कगार पर है. समीक्षकों और दर्शकों दोनों से मिल रहे पॉज़िटिव रिस्पांस के बीच, अक्षय कुमार का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में असफलता से निपटने और उससे सीखने की अपनी फिलॉसफी साझा की थी. यह बयान अब फिल्म की शानदार सफलता के साथ एक नया संदर्भ ले रहा है.

अक्षय कुमार का पुराना बयान क्यों हो रहा वायरल?

‘हाउसफुल 5’ की ज़बरदस्त कमाई के बीच, अक्षय कुमार का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री में ‘फेलियर’ से निपटने पर खुलकर बात की थी. फोर्ब्स इंडिया से बातचीत में अक्षय ने कहा था, “किसी भी फिल्म को फेल होता देख दुख होता है, लेकिन हर हाल में किसी अच्छी बात को देखना सीखना पड़ता है. हर फेलियर हमें सक्सेस की अहमियत सिखाती है और उसे पाने की चाह को और बढ़ा देती है. बेशक जब फिल्में नहीं चलती तो इसका असर पड़ता है और दुख भी होता है, लेकिन आप फिल्म की किस्मत बदल नहीं सकते. आपके कंट्रोल में इतना है कि आप मेहनत करें और अगली फिल्म के लिए सबकुछ दे दें.”

‘हाउसफुल 5’ ने ‘ठग लाइफ’ को पछाड़ा

‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जॉनी लीवर, फरदीन खान, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर, जैकलिन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा जैसे कई बड़े नाम हैं. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ से हुई. हालांकि, ‘हाउसफुल 5’ ने महज़ दो दिनों में कमाई के मामले में ‘ठग लाइफ’ को पीछे छोड़ दिया है.

इसे भी पढ़ें-
अन्य संबंधित खबरें: