- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड न्यूज (Jharkhand News)
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म न्यूज (Religion News)
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार चुनाव
- बिहार न्यूज (Bihar News)
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो (Video)
Gaya Bomb Blast : गया शहर में बुधवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में एक जोरदार बम धमका हुआ. तेलबीघा डाक स्थान के पास कचरे के ढेर में हुए बम धमाके में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Gaya Bomb Blast : गया शहर में बम धमाके में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में 10 वर्षीय बादल कुमार व 15 वर्षीय लक्ष्मण कुमार नाम हैं. दोनों घायल बच्चे स्वर्गीय रंजन कुमार के पुत्र हैं. बम धमाका कोतवाली थानो क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास कचरे के ढेर में हुआ घायल बच्चों का जेपीएन अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मगध मेडिकल भेजा गया है. दोनों बच्चों की हालत नाजुक है.
बताया जा रहा है कि कचरा चुनने के दौरान एक थैली के पटकने से यह बम ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में एक बच्चे का हाथ फट गया है. घायलों में 10 वर्षीय बादल कुमार व 15 वर्षीय लक्ष्मण कुमार नाम हैं. दोनों घायल बच्चे स्वर्गीय रंजन कुमार के पुत्र हैं.
एक सप्ताह पहले भी गया शहर के एक कबाड़ी दुकान में बम विस्फोट हुआ था. बम विस्फोट होने से कबाड़ी दुकान का संचालक घायल हो गया था. बम विस्फोट से उसके दोनों हाथ में गहरा जख्म हुआ था. एक हाथ की हथेली की कुछ अंगुलियां उतर गईं थी. उस विस्फोट की भी आवाज काफी तेज थी और काफी दूर तक गई थी.
बम धमाके से दहल उठा आसपास का इलाका
विस्फोट की आवाज काफी तेज थी और काफी दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी.स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह विस्फोट के दौरान आवाज हुई, उससे बड़ी घटना की आशंका को लेकर इलाके के लोग डर गए थे. धमाके की सूचना पुलिसवालों को भी मिली है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली थाना की पुलिस जांच में जुटी है.
एफएसएल और बम निरोधक दस्त को भी बुलाया
मौके पर एफएसएल और बम निरोधक दस्त को भी बुलाया गया. एएसपी पीएन शाहू के अनुसार पुलिस ने कचरे के ढेर को सील कर आसपास पूछताछ की, लेकिन फिलहाल ब्लास्ट का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. जांच चल रही है. इस इलाके में अक्सर कचरा फेंका जाता है, जिसमें कई बार खतरनाक चीजें होती हैं.