30.6 C
Delhi
Friday, July 4, 2025
- Advertisment -

Eastern Railway: दिवाली और छठ पर्व पर घर लौटना होगा आसान, इस्टर्न रेलवे चलायेगा और 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, कौन सी ट्रेन कहां से चलेगी?

Eastern Railway News: दिवाली और छठ पर प्रदेश से घर लौटने वालों को दिक्कत नहीं होगी. ट्रेन यात्रा सुखद होगी. इस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए और छह जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है और इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

Eastern Railway News: दिवाली और छठ पर प्रदेश से घर लौटने वालों को दिक्कत नहीं होगी. ट्रेन यात्रा सुखद होगी. इस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए और छह जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है और इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. दिवाली और छठ महोत्सव के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस्टर्न रेलने से यह कदम उठाया है. पूर्व रेलवे देश भर में विभिन्न दिशाओं में छह (06) जोड़ी और विशेष ट्रेनें चलाएगा.

इस कदम से भीड़ कम करने में मदद मिलेगी और इस त्योहारी सीजन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित होगी. विशेष ट्रेनों की बुकिंग की तारीख शीघ्र ही सूचित की जाएगी.

स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रा के लिए मिलेगा 8,700 बर्थ

इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से 8,700 बर्थों का सृजन किया जाएगा. ये विशेष ट्रेनें उन यात्रियों को काफी मदद करेंगी जो इस त्योहारी सीजन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में अपने कार्यस्थलों से घर लौटना चाहते हैं.

बता दें कि इन छह (06) जोड़ी विशेष ट्रेनों में से तीन (03) जोड़ी आसनसोल-पटना-आसनसोल विशेष ट्रेनें (03503/03504, 03511/30512 और 03505/03506) सभी अनारक्षित सामान्य द्वितीय श्रेणी आवास के साथ चलाई जाएंगी, ताकि त्योहारी सीजन के दौरान आम लोगों के परिवार के सदस्यों का एकत्रित होना आसान हो सके.

जानें ट्रेनों के बारे में

1. आसनसोल-नौतनवां-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (03507/03508)

ट्रेन नंबर 03507 आसनसोल-नौतनवां स्पेशल 02 नवंबर को आसनसोल से शाम 4.05 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 07.35 बजे नौतनवाां पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 03508 नौतनवां-आसनसोल स्पेशल नौतनवां से सुबह 08:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03 नवंबर को रात 01:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरियासदर, गोरखपुर और आनंद नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे.

2. आसनसोल-कटिहार-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (03501/ 03502 )

ट्रेन नंबर 03501 आसनसोल-कटिहार स्पेशल 03 नवंबर को आसनसोल से दिन के 02.30 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन रात 01.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 03502 कटिहार-आसनसोल स्पेशल 04 नवंबर को कटिहार से सुबह 04.15 बजे खुलेगी, जो उसी दिन अपराह्ण 02.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरहिया, हाथीदह जंक्शन अपर, न्यू बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, थाना बिहपुर, नौगछिया और कुर्सेला स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे.

3. जम्मू तवी-हावड़ा स्पेशल-जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन (04608/04607)

ट्रेन नंबर 04608 जम्मू तवी-हावड़ा स्पेशल 30 अक्तूबर और 04 नवंबर को जम्मूतवी से रात 08.20 बजे प्रस्थान करेगी, जो तीसरे दिन दिन के 01.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 04607 हावड़ा-जम्मू तवी स्पेशल 02 नवंबर और 07 नवंबर को हावड़ा से 00.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दिन के 03.20 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बर्द्धमान, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशन सहित बीस (20) स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में वातानुकूलित सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें : कोलकाता-ढाका के बीच मैत्री एक्सप्रेस 26 अक्तूबर को रहेगी रद्द

4. आसनसोल-पटना-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (03503/03504)

ट्रेन नंबर 03503 आसनसोल-पटना स्पेशल ट्रेन 03 नवंबर को आसनसोल से दिन के 01.20 बजे खुलेगी, जो उसी दिन रात 08.00 बजे पटना पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 03504 पटना-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 04 नवंबर को पटना से 00.05 बजे खुलेगी, जो उसी दिन सुबह 06.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी आवास होंगे.

5. आसनसोल-पटना-असानसोल स्पेशल ट्रेन (03511/ 03512 )

ट्रेन दनंबर 03511 आसनसोल-पटना स्पेशल ट्रेन 04 नवंबर को आसनसोल से दिन के 01.20 बजे खुलेगी, जो उसी दिन रात 08.00 बजे पटना पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 03512 पटना-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 05 नवंबर को पटना से रात 00.05 बजे खुलेगी, जो उसी दिन सुबह 06.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी आवास होंगे.

6. आसनसोल-पटना-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (03505/03506 )

ट्रेन नंबर 03505 आसनसोल-पटना स्पेशल ट्रेन 05 नवंबर को आसनसोल से दिन के 0.50 बजे खुलेगी, जो उसी दिन रात 08.00 बजे पटना पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 03506 पटना-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 06 नवंबर को पटना से 00.05 बजे खुलेगी और उसी दिन सुबह 06.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी आवास होंगे.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

Patna
broken clouds
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
71 %
5kmh
82 %
Fri
36 °
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
37 °
Tue
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close