Featured Image

Dr.Manmohan Singh: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन के निधन के बाद आज देर शाम कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक आयोजित हुई.

Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और स्मारक बनाने की मांग की है. इस बैठक में मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई और साथ ही पूर्व पीएम के लिए स्मारक बनने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को चिट्ठी लिखकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए अलग जमीन देने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले पर गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की है. बात दें कि 26 दिसंबर गुरुवार देर रात को ही मनमोहन सिंह का देहांत हो गया था. कांग्रेस की मांग है कि अन्य प्रधानमंत्रियों की तरह ही मनमोहन सिंह के लिए भी अलग से स्मारक बनवाया जाये.

आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री से फ़ोन पर बात करके व एक पत्र लिख कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पुरज़ोर अनुरोध किया कि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार व स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

दिल्ली में 28 दिसंबर यानी, शनिवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार के दौरान 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. इनके परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली पहुंचेंगे. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे प्रोटोकॉल के साथ किया जाएगा. जानकारी के अनुसार शक्ति स्थल के पास मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. कांग्रेस ने ट्वीट करके लिखा,

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

अन्य संबंधित खबरें: