Dhanbad News: कूलर में करंट आने से बिजली मिस्त्री की मौत, इलाके में पसरा मातम

Featured Image

Dhanbad News : झारखंड के धनबाद से एक खबर सामने आई है. रविवार को बांसजोड़ा में बिजली का करंट लग जाने से गड़ेरिया प्रमाणिक टोला के 25 वर्षीय बिजली मिस्त्री राहुल प्रमाणिक मौत हो गयी. राहुल दिन के करीब दो बजे अपने घर में कूलर की मरम्मत कर रहा था. मैन स्विच नहीं काटे जाने के कारण अचानक कूलर में करंट आ गया. उससे वह वहीं पर गिर कर छटपटाने लगा.

घर वालों के शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गये. लोग तत्काल उसे असर्फी अस्पताल धनबाद ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. लोग शव को लेकर घर चल आये. घर में शव को रखते ही लोगों को लगा कि उसकी सांस चल रही. लोगों ने तत्काल फिर उसे जालान अस्पताल ले गया, जहां के चिकित्सकों ने भी उसे मृत बताया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मौके पर मौजूद लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे. मां कह रही थी कि वह अपने बेटे की शादी करने वाले थी, वह अब किसकी शादी करेगी, किसके भरोसे जीवन काटेगी. मृतक के बहनोई मनोज कुमार प्रमाणिक ने बताया कि एक माह बाद उसकी शादी होने थी. मृतक एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता था. बिजली की मौत की खबर से इलाके में मातम में पसर गया.

इसे भी पढ़ें

भारतीय समेत 14 देशों के लोगों के लिए साउदी अरब जाने पर रोक, प्रिंस ने क्यों लगाया वीजा बैन?

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: