Featured Image

Deoghar MLA Suresh Paswan: देवघर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक सुरेश पासवान की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी.

कमजोरी के कारण बिगड़ी तबीयत

विधायक के निजी सचिव प्रमोद यादव ने जानकारी दी कि सुरेश पासवान पिछले कई दिनों से कमजोरी महसूस कर रहे थे. चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी और स्वास्थ्य धीरे-धीरे बिगड़ता जा रहा था. इसी वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली लाया गया.

किडनी और लीवर में संक्रमण

दिल्ली पहुंचने के बाद मंगलवार को सर गंगाराम अस्पताल में उनका विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जांच रिपोर्ट में ब्लड शुगर का स्तर 300 से अधिक पाया गया. इसके साथ ही किडनी और लीवर में संक्रमण की पुष्टि हुई. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें मैक्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया, जहां वर्तमान में उनका इलाज जारी है.

हालत स्थिर, जल्द मिलेगी छुट्टी

डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत में सुधार हो रहा है और किसी तरह का गंभीर खतरा नहीं है. यदि स्वास्थ्य में इसी तरह प्रगति जारी रही तो अगले तीन से चार दिनों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-

कतरास में डबल ट्रेजेडी, भू-धंसान से घर ध्वस्त, सर्विस वैन 100 फीट नीचे खाई में गिरी

इसे भी पढ़ें-

मनोहरपुर स्टेशन पर डीजल इंजन ने 5 डिब्बों को मारी टक्कर, ट्रैक मरम्मत के बीच रेल हादसा

मुंबई पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज, 34 गाड़ियों में लगाए गए ह्यूमन बम का दावा

मुठभेड़ की रात: पलामू में नक्सलियों से भिड़ंत, 2 जवान शहीद, एक घायल

झारखंड के टॉपर्स को सीएम हेमंत सोरेन का खास सम्मान, मिले स्कूटी, लैपटॉप और 3 लाख रुपये

अन्य संबंधित खबरें: