Home झारखंड न्यूज (Jharkhand News) धनबाद Dhanbad News : प्रखंड कार्यालयों पर गरजी भाजपा, किया जोरदार प्रदर्शन

Dhanbad News : प्रखंड कार्यालयों पर गरजी भाजपा, किया जोरदार प्रदर्शन

Dhanbad News : धनबाद में भाजपा ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार व अव्यवस्थाओं को लेकर आक्रोश जताया.

धनबाद में साइबर ठगों का भंडाफोड़
धनबाद में साइबर ठगों का भंडाफोड़

Dhanbad News : धनबाद जिले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सभी प्रखंड कार्यालयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अव्यवस्था चरम पर है. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर राज्य सरकार को घेरा. इसके बाद धनबाद उपायुक्त के नाम मांगपत्र सौंपा गया.

भाजपा का हमला: “ध्वस्त हो चुकी है कानून व्यवस्था, जनता त्रस्त”

धनबाद महानगर भाजपा द्वारा गरभुडीह प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित प्रदर्शन की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने की. कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा और झरिया विधायक रागिनी सिंह ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है, और जनता राशन, पेंशन, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है. उन्होंने अवैध खनन व भ्रष्ट योजनाओं को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया.

Also Read-एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी ड्यूटी से नदारद मिले 2 डॉक्टर, अधीक्षक ने किया शोकॉज

झरिया विधायक बोलीं: “वादाखिलाफी कर रही सरकार”

विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें निभाना तो दूर, उल्टा जनविरोधी फैसले लिए जा रहे हैं. योजनाओं का हाल बेहाल है और प्रशासनिक लापरवाही आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है. उन्होंने मांग की कि सरकार तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा.

गोविंदपुर में भी दिखा आक्रोश, सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे

गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी मंडल अध्यक्ष तालेश्वर साव ने की. इस दौरान बलदेव महतो, धर्मजीत सिंह, दिनेश मंडल, सुजीत चौधरी, सुमिता दास समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने राज्य सरकार को भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के लिए जिम्मेदार ठहराया और जनता की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की.

इसे भी पढ़ें- ईआरपी-सैप से ही होगा मेडिकल व टीए-डीए क्लेम, एक जुलाई से होगा लागू

Exit mobile version