Dearness Allowance Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छ खबर है. महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि का सरकार ने एलान किया है. इस वृद्धि से कर्मचारियों की आय में बढ़ोतरी होगी और उन्हें महंगाई से निपटने में मदद मिलेगी. सरकार का यह कदम आर्थिक सुधार और कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance-DA) में 2% की वृद्धि करने की मंजूरी दे दी है.

वृद्धि 1 जनवरी 2025 से होगी प्रभावी

यह वृद्धि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप की गई है, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की कुल आय में वृद्धि होगी. सरकार के इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और 65 लाख से ज्यादा पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे. महंगाई भत्ते में यह वृद्धि 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी.

बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जानें, वृद्धि की गणित

उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50,000 रुपये है, तो 2% वृद्धि के साथ उसे 1,000 रुपये अधिक महंगाई भत्ता मिलेगा. इसी तरह, पेंशनर्स को भी इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी.

बढ़ोतरी पहले भी हुई है?

पिछली बार सितंबर 2024 में DA में 4% की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे इसे 46% कर दिया गया था. अब 2% की और वृद्धि के साथ यह 48% हो गया है. सरकार हर छह महीने में महंगाई भत्ते की समीक्षा करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: