Home बिहार भागलपुर सिटी भागलपुर में बुडको संभालेगा विकास की कमान; ₹10.59 करोड़ से होगा सड़क, नाला और पोखर का काम

भागलपुर में बुडको संभालेगा विकास की कमान; ₹10.59 करोड़ से होगा सड़क, नाला और पोखर का काम

0
भागलपुर में बुडको संभालेगा विकास की कमान; ₹10.59 करोड़ से होगा सड़क, नाला और पोखर का काम
डीएम का पीएचईडी को अल्टीमेटम

Bhagalpur News: बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (बुडको) को भागलपुर नगर निगम, सुल्तानगंज नगर परिषद, और कहलगांव व हबीबपुर नगर पंचायत में ₹10 करोड़ 59 लाख के विकास कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस परियोजना के तहत सड़क और नाले का निर्माण किया जाएगा, साथ ही हबीबपुर नगर पंचायत में एक सार्वजनिक पोखर का जीर्णोद्धार भी होगा.

नगर निकायों से काम लेकर बुडको को क्यों सौंपा गया?

आमतौर पर ये काम संबंधित नगर निगम, नगर परिषद या नगर पंचायत द्वारा किए जाते हैं. हालांकि, नगर विकास और आवास विभाग ने इस बार यह जिम्मेदारी सीधे बुडको को दी है. इस फैसले के पीछे की वजह नगर निकायों द्वारा परियोजनाओं को शुरू करने और पूरा करने में होने वाली देरी बताई जा रही है, जिससे विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब होता है. बुडको भी इन कार्यों को सीधे नहीं करेगा, बल्कि एजेंसियों के माध्यम से ही कराएगा, जैसा कि नगर निकाय करते हैं. फिर भी, इस निर्णय को लेकर स्थानीय स्तर पर काफी चर्चा हो रही है.

परियोजना का विवरण: कहां, कितना और क्या काम होगा?

  • भागलपुर नगर निगम: ₹3.34 करोड़
  • कहलगांव नगर पंचायत: ₹2.60 करोड़
  • सुल्तानगंज नगर परिषद: ₹3.55 करोड़
  • हबीबपुर नगर पंचायत: ₹1.09 करोड़
इसे भी पढ़ें-

भागलपुर नगर निगम में होने वाले प्रमुख कार्य

  • सिकंदपुर पानी टंकी से मिरजानहाट दुर्गा स्थान तक सड़क और नाले का निर्माण: ₹1.18 करोड़
  • त्रिमुर्ति चौक गुमटी नंबर-02 भीखनपुर से लेकर रेलवे ढाला गुमटी नंबर-15 तक सड़क और नाले का निर्माण: ₹1.05 करोड़
  • वार्ड नंबर 34 में बढ़ई टोला काली स्थान गली में मुख्य सड़क (प्रकाश शर्मा के घर से श्रीकांत झा के घर तक) और नाले का निर्माण: ₹1.11 करोड़

यूडीएचडी की मंजूरी के बाद शुरू हुई निविदा प्रक्रिया

नगर विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी) से इन सड़क, नाला निर्माण और पोखर जीर्णोद्धार कार्यों को मंजूरी मिलने के बाद, बुडको ने तुरंत एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बुडको ने निविदा जारी कर दी है, जिसकी तकनीकी बिड 29 मई को खोली जाएगी. इसके बाद सफल एजेंसियों की फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी और फिर वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू किया जाएगा.

Exit mobile version