Farmer Protest: फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन(Farmer Protest) कर रहे किसानों को पंजाब पुलिस ने बुधवार को शंभू बॉर्डर से हटा दिया. पुलिस ने किसानों की ओर से बनाए गए अस्थायी ढांचे भी हटा दिए. केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक से लौट रहे सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित 12 से अधिक किसान नेताओं को पंजाब पुलिस ने मोहाली में हिरासत में ले लिया.

Farmer Protest: पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर विरोध कर रहे किसानों को वहां से हटा दिया है. किसानों के बनाए अस्थायी ढांचों को भी ढाह दिया गया है. कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया. पंजाब सरकार की कार्रवाई पर राजनीतिक दलों ने हमला बोला है. उधर, किसानों संग बातचीत बेनतीजा रहने के चलते अगली बैठक 4 मई को होगी. पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी Border से किसानों को हटा रही है. बुधवार को पुलिस ने सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई और किसान नेताओं को बुधवार गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद करीब 3 हजार पुलिस ने जवान किसानों के धरना स्थल पहुंचे. पुलिस ने किसानों के टेंट और अस्थायी निर्माण पर बुलडोजर चलाया.

टेंट के अंदर रखे पंखों को भी खोल दिया. पंजाब पुलिस ने किसानों से दोनों बॉर्डर(Border) खाली कराने की कवायद कर रही है. खबर है कि पुलिस की कार्रवाई का किसानों ने जमकर विरोध किया है. दोनों के बीच झड़प भी हुई है.

किसान नेताओं को लिया हिरासत में, टेंटों पर चलाया बुलडोजर

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रशासन ने खनौरी सीमा और आसपास के इलाकों की इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी है. पंजाब पुलिस ने पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर(Border) पर किसानों की ओर से बनाए गए अस्थाई ढांचों को हटाने के लिए उन पर बुलडोजर चलाया. यहां किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. किसान बीते साल के फरवरी महीने से यहां धरने पर बैठे हैं. इससे पहले पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई और किसान नेताओं को हिरासत लिया. पंजाब पुलिस हिरासत में लिए किसान नेताओं लेकर बहादुरगढ़ कमांडो पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आई है.

किसानों के साथ केंद्र की बैठक, बेनजीता

इससे पहले किसानों की विभिन्न मांगों पर चर्चा के लिए चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच नये दौर की बैठक हुई. तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा “वार्ता जारी रहेगी और अगली बैठक चार मई को होगी. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. चर्चा सकारात्मक और रचनात्मक तरीके से हुई. वहीं किसानों ने कहा कि इस बार भी बैठक बेनतीजा रही. किसानों का विरोध जारी है.(इनपुट प्रभात खबर)

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

अन्य संबंधित खबरें: