Home बिजनेस Bombay Stock Exchange को मिला बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल, मचा हड़कंप

Bombay Stock Exchange को मिला बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल, मचा हड़कंप

0
Bombay Stock Exchange को मिला बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल, मचा हड़कंप
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को मिला बम से उड़ाने की धमकी

Bombay Stock Exchange: मंगलवार को मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बम धमकी भरा ईमेल “कॉमरेड पिनाराई विजयन” नाम की आईडी से मिला. मेल में दावा किया गया कि BSE टावर में चार आरडीएक्स आईईडी लगाए गए हैं, जो दोपहर 3 बजे विस्फोट करेंगे. सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल पूरे परिसर को घेर लिया और गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

अज्ञात व्यक्ति पर दर्ज हुआ मामला

रामाबाई आंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में इस धमकी को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(1)(b), 353(2), 351(3), और 351(4) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब ईमेल की सत्यता की जांच कर रही है और भेजने वाले की पहचान के प्रयास में जुटी है.

Also Read-30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मेट्रो से डॉक्टरों की बर्खास्तगी तक के फैसले

चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी

मंगलवार को कारोबारी सप्ताह की शुरुआत राहत भरी रही. खुदरा महंगाई दर के छह साल के निचले स्तर 2.1% पर आने और वॉल स्ट्रीट में मजबूत प्रदर्शन की वजह से बाजार में तेजी देखी गई. BSE सेंसेक्स में 203.95 अंकों की बढ़त दर्ज हुई और यह 82,457.41 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 68.85 अंक चढ़कर 25,151.15 पर पहुंच गया.

Also Read- झारखंड, पटना समेत 5 हाईकोर्ट को मिले नये मुख्य न्यायाधीश, 4 की अदला-बदली

किन शेयरों ने दिलाई बढ़त

सेंसेक्स में प्रमुख बढ़त दिलाने वाले शेयर रहे—सन फार्मा, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स और इंफोसिस. वहीं, HCL टेक्नोलॉजीज़ के शेयर में 3% की गिरावट आई क्योंकि कंपनी ने जून तिमाही में 9.7% शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की. इसका कारण खर्च में बढ़ोतरी और एक ग्राहक की दिवालियापन से जुड़ा नुकसान बताया गया. अन्य गिरने वाले शेयरों में ईटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और ICICI बैंक शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें-AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

इसे भी पढ़ें-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

इसे भी पढ़ें-AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर

इसे भी पढ़ें-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version