LPG सस्ता हुआ… लेकिन सिर्फ इनके लिए! जानिए किसे मिला फायदा, किसे नहीं

Featured Image

LPG Cylinder Price : महीने के पहले दिन यानी, 1 अगस्त से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और आयोजन से जुड़े कारोबारियों को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देशभर में अब 19 किलो वाले सिलेंडर पर 33.50 रुपये तक की कटौती की गई है. नई दरें सरकारी तेल कंपनियों ने आज से लागू कर दी हैं.

दिल्ली से चेन्नई तक जानिए कहां कितने में मिल रहा है कमर्शियल सिलेंडर

नई दरों के मुताबिक दिल्ली में अब 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1,631.50 रुपये में मिलेगा, जबकि कोलकाता में इसकी कीमत घटकर 1,734 रुपये हो गई है. यहां जुलाई में यह 1,769 रुपये में और जून में 1,826 रुपये में बिक रहा था. मुंबई में इसकी कीमत अब 1,582.50 रुपये रह गई है, जो पहले 1,616 रुपये थी. चेन्नई में यह घटकर 1,789 रुपये हो गया है, जो जुलाई में 1,823.50 रुपये था.

इसे भी पढ़ें-भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा

घरेलू सिलेंडर की कीमत जस की तस

घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देशभर में अप्रैल 2025 से इसकी दरें स्थिर हैं. आखिरी बार 8 अप्रैल को कीमत 50 रुपये बढ़ाकर दिल्ली में 853 रुपये कर दी गई थी. इससे पहले अगस्त 2023 में सरकार ने बड़ी राहत देते हुए 200 रुपये की कटौती की थी.

जानिए प्रमुख शहरों में घरेलू सिलेंडर की दरें

इसे भी पढ़ें- अमेरिका को बड़ा झटका! F-35 फाइटर जेट खरीदने से किया इनकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

अन्य संबंधित खबरें: