CP Radhakrishnan: एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. यह फैसला संसदीय बोर्ड की एक बैठक में लिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे. सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और उनका मूल राज्य तमिलनाडु है. वह 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं.
इससे पहले उन्होंने फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल का पद संभाला था. साथ ही, मार्च 2024 से जुलाई 2024 के बीच उनके पास तेलंगाना और पुडुचेरी के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी था. सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए और वह तमिलनाडु में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
सीपी राधाकृष्णन ने केवल 16 साल की उम्र में ही राजनीति में प्रवेश कर लिया था. वह सबसे पहले आरएसएस और जनसंघ जैसे संगठनों से जुड़े. उन्होंने 1998 और 1999 के आम चुनावों में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ा और दोनों बार भारी मतों से जीत दर्ज की. वह 2004 से 2007 तक तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.
इस दौरान उन्होंने 93 दिनों की एक रथ यात्रा का नेतृत्व किया, जिसमें भारतीय नदियों को जोड़ने, छुआछूत को खत्म करने और आतंकवाद के विरुद्ध अभियान जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.
सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था. वह एक कृषक होने के साथ-साथ भारतीय राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं. उन्होंने कई राज्यों में राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं, और इस समय भी वह महाराष्ट्र के गवर्नर के पद पर हैं.
Vice Presidential Election: भारत के अगले उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. यह घोषणा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की. वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर कार्यरत राधाकृष्णन, पहले झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में भी सेवा दे चुके हैं.
प्रमुख नेताओं ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए उनके लंबे सार्वजनिक जीवन और सामुदायिक सेवा के प्रति उनके समर्पण की सराहना की. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने जमीनी स्तर पर व्यापक काम किया है. इसी तरह, गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके अनुभव और ज्ञान पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे उच्च सदन की प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे.
#WATCH | Delhi: BJP national president and Union Minister JP Nadda says, "We will talk to the opposition as well. We should also get their support so that together we can ensure an unopposed election for the post of Vice President. As we said earlier, we have been in touch with… https://t.co/OLpIsl8dHapic.twitter.com/JCnkTY4fH5
जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए इस चुनाव को निर्विरोध बनाने के लिए विपक्ष से भी समर्थन मांगेगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी दल मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव सर्वसम्मति से हो.
सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा है. उन्होंने 16 साल की उम्र में आरएसएस और जनसंघ से अपने जीवन की शुरुआत की. वे दो बार लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं और 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.
चुनाव प्रक्रिया और गणित
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. यदि विपक्ष अपना उम्मीदवार उतारता है, तो चुनाव 9 सितंबर को होगा. इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट करते हैं. एनडीए के पास दोनों सदनों में पूर्ण बहुमत है, जिससे उनके उम्मीदवार की जीत लगभग तय है.
यह चुनाव जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा देने के बाद कराया जा रहा है.
Bhagalpur News: विषहरी पूजा को लेकर भागलपुर नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं. रविवार को निगम की ओर से विसर्जन मार्गों पर पेड़ों की टहनियों की छंटाई करायी गयी, वहीं तालाबों और घाटों की सफाई का काम भी पूरा कर लिया गया. हाल ही में हुई केंद्रीय पूजा समिति की बैठक में उठाई गई मांगों पर निगम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की है.
सफाई और रोशनी पर रहेगा खास ध्यान
समिति के अनुरोध पर पूजा स्थलों पर विशेष सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी. विषहरी स्थान चौक पर पानी का टैंकर लगाया जाएगा. चंपानगर, नाथनगर और अन्य पूजा स्थलों पर खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत होगी. प्रतिमा स्थल और मेले के मैदान की समुचित सफाई के साथ चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाएगा.
घाटों की बैरिकेडिंग और जलकुंभी हटाने का काम शुरू
चंपानगर विसर्जन घाट की सफाई और बैरिकेडिंग का कार्य निगम ने शुरू कर दिया है. तालाब और घाटों से जलकुंभी हटाई जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
मुख्य मार्गों पर मरम्मत और समतलीकरण
नगर निगम ने भोलानाथ पुल होकर जाने वाले विसर्जन मार्ग पर विशेष ध्यान देना शुरू किया है. मिरजानहाट चौक से बौंसी पुल तक और गुमटी नंबर-2 के आसपास की सड़कों को समतल किया जा रहा है.
जलजमाव से निपटने की तैयारी
इशाकचक विषहरी स्थान के पास नाले की उड़ाही कर मेले के लिए जमीन समतल करायी जा रही है. वहीं हुसैनाबाद, अंबाबाग और आजादनगर इलाके में जलजमाव की समस्या को दूर करने की व्यवस्था की जा रही है. भोलानाथ पुल अंडरपास से पानी निकालने के लिए भी निगम ने टैंकरों की तैनाती की योजना बनाई है.
Bhagalpur News: भागलपुर में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी मताधिकार अधिकार यात्रा को लेकर रूपरेखा तय की गयी. बैठक स्टेशन चौक स्थित एक होटल में हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और संयोजक जयप्रकाश नारायण यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. बैठक में धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, नाथनगर विधायक अशरफ सिद्दीकी, पूर्व मंत्री डॉ चक्रपाणि हिमांशु, पूर्व विधायक फणीन्द्र चौधरी और रामविलास पासवान समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि मताधिकार अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगी और जनता में इसे लेकर व्यापक उत्साह है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार, विकास योजनाओं में गड़बड़ी, बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा न मिलने और कटाव प्रभावितों की अनदेखी जैसे मुद्दों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों से आम जनता त्रस्त है.
भ्रष्टाचार और अपराध पर जताई चिंता
बैठक में धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराध पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि आम लोग रोजाना परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वहीं नाथनगर विधायक अशरफ सिद्दीकी ने कहा कि देश निजीकरण की ओर बढ़ रहा है और संविधान के मूल ढांचे से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है.
कार्यकर्ताओं की रही सक्रिय भागीदारी
बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इनमें डॉ तिरुपतिनाथ यादव, अरुण यादव, नितेश कुमार, रानी देवी, विक्रम मंडल, नटविहारी मंडल, अरविंद यादव, मो शहाबुद्दीन, संजय रजक, कन्हैया सिंह, कैलाश यादव, विवेक यादव, गौतम बनर्जी, अशोक यादव और नेहा कुमारी समेत कई कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी.
Bhagalpur News: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक विशेष पहल शुरू की है. अब भागलपुर जिले के लोग सीधे ईवीएम और वीवीपैट का व्यवहारिक प्रदर्शन देख सकेंगे. इसके लिए 18 अगस्त से मोबाइल प्रदर्शन रथ की शुरुआत होगी, जो गांव-गांव और शहर के मोहल्लों तक पहुंचकर लोगों को मतदान की पूरी प्रक्रिया समझाएगा.
चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम
पहले चरण में 15 जुलाई से अनुमंडल स्तर पर डेमो सेंटर खोले जा चुके हैं, जहां इच्छुक मतदाता मशीनों का प्रयोग समझ पा रहे हैं. अब दूसरे चरण में चलंत रथ की तैनाती होगी. यह रथ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करते हुए हर मतदान केंद्र तक पहुंचेगा और आम मतदाता को ईवीएम व वीवीपैट का प्रयोग करना सिखाएगा.
सबौर : 29 अगस्त–3 सितंबर (यहां दो रथ तैनात रहेंगे)
भागलपुर शहरी क्षेत्र
18–28 अगस्त और फिर 29 अगस्त से 7 नवंबर तक लगातार परिचालन
सुलतानगंज क्षेत्र
सुलतानगंज : 18 अगस्त–3 नवंबर
शाहकुंड : 4–15 नवंबर
नाथनगर क्षेत्र
नाथनगर : 18–25 अगस्त
जगदीशपुर : 26 अगस्त–5 नवंबर
सबौर : 6–13 नवंबर
1292 मतदान केंद्र होंगे कवर
जिले के सभी 1292 मतदान केंद्रों तक यह रथ पहुंचाया जाएगा. हर प्रखंड के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं, ताकि मतदाता सहज माहौल में ईवीएम और वीवीपैट का अभ्यास कर सकें और मतदान के दिन किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
NCR Expressway : दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (17 अगस्त) को अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली हिस्से का उद्घाटन किया. इससे दिल्ली से गुरुग्राम और हरियाणा की कनेक्टिविटी तेज हो गई है. अब एयरपोर्ट से सिंघु बॉर्डर तक की दूरी महज 40 मिनट में पूरी हो सकेगी, जबकि पहले यही यात्रा दो घंटे लेती थी.
दिल्ली और हरियाणा के बीच आवाजाही को सुगम बनाने वाले इन हाई-स्पीड कॉरिडोर्स पर करीब 11,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इनके शुरू होने से न केवल एनसीआर, बल्कि अन्य राज्यों से राजधानी आने-जाने का सफर भी आरामदायक और तेज हो जाएगा. लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहे.
नई राहों से बदल जाएगी NCR की तस्वीर
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि यह परियोजनाएं दिल्ली-एनसीआर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह बदल देंगी. द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू होने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव लगभग 25 फीसदी कम हो गया है. अब एयरपोर्ट पहुंचने में लगने वाला समय बहुत घट गया है.
सीएम रेखा गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व देश को नई दिशा दे रहा है. उन्होंने कहा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर मैं यह अनुभव कर सकती हूं कि पीएम मोदी दूरदर्शी सोच रखते हैं. उनकी नीतियां सुनिश्चित करती हैं कि हर राज्य समान भागीदार बने और हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे. वे राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हैं.”
NCR Expressway
चार हिस्सों में बंटा द्वारका एक्सप्रेसवे
द्वारका एक्सप्रेसवे को चार पैकेजों में बांटकर तैयार किया गया है. गुरुग्राम क्षेत्र के दो पैकेजों का निर्माण एलएंडटी कंपनी ने किया, जबकि दिल्ली के दो पैकेज जय कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने पूरे किए.
पहला पैकेज खेड़कीदौला टोल प्लाजा से बसई-धनकोट तक 8.76 किलोमीटर लंबा है.
दूसरा पैकेज बसई-धनकोट से गुरुग्राम-दिल्ली सीमा तक 10.2 किलोमीटर का है.
दिल्ली हिस्से में पहला पैकेज गुरुग्राम सीमा से बिजवासन तक 4.20 किलोमीटर का है.
दूसरा पैकेज बिजवासन से महिपालपुर स्थित शिवमूर्ति तक 5.90 किलोमीटर का है.
कुल 18.9 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम में और 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में पड़ता है. लगभग 23 किलोमीटर लंबा भाग एलिवेटेड है और करीब 4 किलोमीटर भूमिगत सुरंग के रूप में बनाया गया है. पालम एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए 3.6 किलोमीटर लंबी टनल बनाई गई है, जिससे यातायात काफी सहज हो जाएगा.
दुनिया की सबसे आधुनिक तकनीक से निर्माण
Hon’ble PM Shri Narendra Modi Ji reviews Urban Extension Road II in Delhi https://t.co/kktkEM6hOp
द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला अर्बन एक्सप्रेसवे है. इसका एलिवेटेड हिस्सा सिंगल पिलर टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. निर्माण में दो लाख एमटी स्टील लगाया गया है, जो एफिल टावर की तुलना में 30 गुना अधिक है. इसके अलावा, 20 लाख सीयूएम कंक्रीट का इस्तेमाल हुआ है, जो बुर्ज खलीफा में प्रयुक्त कंक्रीट से छह गुना अधिक है.
इस परियोजना के दौरान 12 हजार से अधिक पेड़ों का ट्रांसप्लांटेशन किया गया. उद्देश्य साफ है—दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग पर दबाव कम करना और यात्रियों को सुरक्षित, तेज और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा का अनुभव देना.
यूईआर-दो के बारे में ये भी जानिए
NCR Expressway
वर्ष 2000 में दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के तहत दिल्ली के तीसरे रिंग रोड के रूप में डिजाइन किया गया था.
यह 27 फ्लाईओवर, 26 छोटे पुल और 17 सबवे से सुसज्जित एक्सप्रेसवे है.
यह एक एक्सेस-कंट्रोल एक्सप्रेसवे है, जिसमें चौराहों पर ऊंचे फ्लाईओवर और स्थानीय यातायात के लिए अलग सर्विस लेन हैं.
इसे ग्रीन रोड के रूप में भी विकसित किया गया है। इसमें गाजीपुर लैंडफिल से 20 लाख टन कचरे का उपयोग किया गया है.
यह ई-हाईवे बनने वाले पहले राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक है। इसके ऊपर ई-बसों, ई-ट्रालियों और ई-कारों को चलाने की योजना है.
UER-II: दिल्ली का तीसरा रिंग रोड
अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-II) 75.71 किलोमीटर लंबा 6-लेन का एक्सप्रेसवे है. इसे दिल्ली का तीसरा रिंग रोड भी कहा जा रहा है. यह बवाना, नरेला, कंझावला, मुंडका, द्वारका, सोनीपत, रोहतक, जींद और बहादुरगढ़ जैसे कई अहम इलाकों को जोड़ता है. साथ ही इसे द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से भी कनेक्ट किया गया है.
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली की ट्रैफिक समस्या को कम करना और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है. इनर रिंग रोड और आउटर रिंग रोड को जोड़ते हुए यह नया रिंग रोड एनसीआर की रीढ़ की हड्डी बनने जा रहा है.
लॉजिस्टिक हब बनने की ओर NCR
UER-II से जुड़े इलाकों में आने वाले वर्षों में बड़ा लॉजिस्टिक हब विकसित होने की संभावना है. वर्ष 2000 के दिल्ली मास्टर प्लान 2021 में इसे तीसरे रिंग रोड के रूप में डिजाइन किया गया था. इस हाईवे पर 27 फ्लाईओवर, 26 छोटे पुल और 17 सबवे बनाए गए हैं.
ग्रीन रोड और ई-हाईवे की ओर कदम
UER-II को ‘ग्रीन रोड’ की अवधारणा के साथ विकसित किया गया है. गाजीपुर लैंडफिल से 20 लाख टन कचरे का उपयोग निर्माण कार्य में किया गया है. इसे देश के पहले ई-हाईवे के रूप में भी विकसित किया जा रहा है, जहां ई-बस, ई-ट्रॉली और ई-कारें दौड़ेंगी.
NCR के लिए ऐतिहासिक दिन
NCR Expressway
दोनों परियोजनाओं के शुरू होने से दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी की नई राह खुली है. खासकर एयरपोर्ट, गुरुग्राम और दिल्ली के बीच यात्रा का समय अब आधा से भी कम हो गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे एनसीआर का आर्थिक और सामाजिक विकास और तेज होगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का ये नया दौर देश को आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाने का प्रतीक है. उन्होंने भरोसा जताया कि ये सड़कें सिर्फ रास्ते नहीं, बल्कि विकास की रफ्तार को नई ऊंचाई तक ले जाएंगी.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ. रील्स बनाते समय दो बाइक टकरा गईं और अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को जोरदार ठोकर मार दी. एनएच-722 रेवा रोड स्थित मुंगौली मस्जिद चौक पर हुई इस दुर्घटना में साइकिल सवार अखिलेश कुमार (35), निवासी गोपीनाथपुर दोकरा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार रील्स बनाते हुए तेज गति से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे. अचानक दोनों बाइक भिड़ गईं और साइकिल सवार मजदूरी कर घर लौट रहे अखिलेश को टक्कर मार दी. पुलिस ने चारों घायलों को सीएचसी सरैया भेजा, जहां से उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
घायलों की हालत गंभीर
चारों घायलों की पहचान पताही गांव के युवकों के रूप में हुई है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई है. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक और साइकिल को जब्त कर लिया है.
इलाके में दहशत और आक्रोश
इस दर्दनाक हादसे से स्थानीय लोग सदमे में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार और लापरवाही से आए दिन सड़क पर हादसे हो रहे हैं. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सरैया हॉल्ट स्टेशन पर शनिवार को टिकट काउंटर से 4120 रुपये चोरी हो गए. घटना ने रेलवे काउंटर संचालकों में चिंता और इलाके में सनसनी फैला दी. सरैया प्रखंड के रुपौली गांव निवासी श्याम कुमार ने पुलिस को बताया कि सुबह 11:30 बजे काउंटर का शटर बंद कर पानी पीने गया था. इसी दौरान टूटी खिड़की से चोरों ने उनका बैग चोरी कर लिया. जब श्याम कुमार लौटे, तो देखा कि करीब 10 बदमाश रेलवे लाइन पार करते हुए भाग रहे हैं.
शोर मचाने पर चोरों ने टिकट और बैग प्लेटफॉर्म पर फेंक दिया और रुपये लेकर फरार हो गए. पुलिस ने नामजद अपराधियों पवन कुमार और राजन कुमार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी है.
घटना के बाद कार्रवाई शुरू
थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि काउंटर संचालक ने दो नामजद और अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
स्थानीय सुरक्षा और चेतावनी जारी
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. स्थानीय लोगों और काउंटर संचालकों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
Bihar News: बेगूसराय जिले के बरौनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को 16 वर्षीय किशोर दुर्गेश साह की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे ने पूरे इलाके में मातम और सदमे की लहर फैला दी. बेगूसराय के नगर परिषद वार्ड-08 निवासी दुर्गेश साह, मिठ्ठू साह के पुत्र थे. हादसा इतना गंभीर था कि किशोर का शव दो हिस्सों में बंट गया. घटना की सूचना मिलते ही बरौनी आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे की सभी परिस्थितियों की जांच की जा रही है. स्थानीय लोग और परिजन सदमे में हैं और रेलवे ने आसपास सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी जारी की है.
CCTV फुटेज की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किशोर ट्रैक पर क्यों आया और किन परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आया. परिजनों से पूछताछ के साथ घटनास्थल और CCTV फुटेज की जांच जारी है.
इलाके में कोहराम और सुरक्षा व्यवस्था टाइट
परिवार और स्थानीय लोग हादसे से गहरे सदमे में हैं. रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और दुर्घटना की असल वजह सामने आने की कोशिश जारी है.
Bihar Train News: पटना के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे पटना-पूर्णिया वंदे भारत एक्सप्रेस और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रही है. रेलवे की योजना के तहत पटना-पूर्णिया के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी, जबकि पटना-जंक्शन से नई दिल्ली और पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच अमृत भारत ट्रेन परिचालित होगी. ये ट्रेन अगले साल मार्च तक मिलेगी. यात्रियों की सुविधा और टिकट की मारामारी को कम करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है.
सीमांचल के लोग अब कटिहार की बजाय पूर्णिया से सीधे वंदे भारत ट्रेन पकड़ सकेंगे. गया-नई दिल्ली, मुजफ्फरपुर-हावड़ा और सहरसा-नई दिल्ली के रूट पर भी सर्वे किया जा रहा है. सर्वे और अनुमोदन के बाद ट्रेन परिचालन मार्च तक शुरू होगा.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पूर्णिया से वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से इलाके के लोगों को पटना तक सीधे सफर की सुविधा मिलेगी. इससे टिकट की मारामारी और भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी.
अन्य रूटों का सर्वे
पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि गया-नई दिल्ली, मुजफ्फरपुर-हावड़ा और सहरसा-नई दिल्ली के बीच भी अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन की तैयारी की जा रही है. सर्वे के बाद नई ट्रेन सेवाओं को मार्च तक शुरू किया जाएगा.