33.6 C
Delhi
Friday, July 18, 2025
- Advertisment -

RJD में अब सिर्फ दो चेहरे निर्णायक, चुनाव से जुड़ा हर फैसला उन्हीं के हाथों में

RJD News: राजद ने चुनावी रणनीति को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए नेतृत्व की पूरी जिम्मेदारी लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को सौंप दी है. अब टिकट वितरण से लेकर गठबंधन तक का हर फैसला इन्हीं दो नेताओं के हाथों में होगा.

RJD News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आगामी चुनावों को लेकर बड़ा और साफ संदेश दे दिया है. शुक्रवार को पटना में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया कि पार्टी में अब चुनाव से संबंधित हर छोटा-बड़ा फैसला सिर्फ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ही लेंगे. सीट बंटवारे से लेकर गठबंधन की रणनीति और उम्मीदवारों के चयन तक, सारी कमान इन्हीं दो नेताओं के पास होगी. शनिवार को बापू सभागार में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव पर औपचारिक मुहर लगाई जाएगी.

कार्यकर्ताओं की सहमति से लिया गया फैसला

राजद की यह अहम बैठक पटना के होटल मौर्य में आयोजित की गई थी, जिसमें लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बैठक में मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की कमान दो ही नेताओं को सौंपने पर सहमति जताई. यानी अब पार्टी में सामूहिक नेतृत्व की जगह केंद्रीकृत नेतृत्व मॉडल लागू हो गया है.

Also Read-’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय

राजनीतिक, आर्थिक और विदेश नीति पर भी चर्चा

बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और विदेश नीति से जुड़े कई प्रस्ताव भी रखे गए. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधते हुए 2025 के विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर मुकाबले का संकल्प लिया. बैठक के दौरान लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने और जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने की अपील की.

पार्टी के भीतर अब सिर्फ दो चेहरे निर्णायक

इस फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि RJD में अब किसी भी स्तर पर फैसले लेने की जिम्मेदारी लालू और तेजस्वी की ही होगी. यह कदम पार्टी में नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा संदेश भी माना जा रहा है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार, इससे सीटों के चयन, उम्मीदवारों की घोषणा और गठबंधन की शर्तों को लेकर अंतिम निर्णय लेने में स्पष्टता और तेजी आएगी.

इसे भी पढ़ें-कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
35.6 ° C
35.6 °
35.6 °
47 %
0.1kmh
10 %
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
37 °
Mon
38 °
Tue
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close