कोलकाता में अब लॉ छात्रा से गैंगरेप, ममता सरकार पर बरसी बीजेपी

Featured Image

Kolkata Physical Assault : कोलकाता के कस्बा इलाके में एक लॉ कॉलेज की छात्रा से कथित गैंगरेप की घटना सामने आई है. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, 25 जून की शाम 7:30 से 8:50 बजे के बीच यह वारदात हुई. शिकायत के बाद पुलिस ने लॉ कॉलेज के दो वर्तमान छात्रों और एक पूर्व छात्र को गिरफ्तार किया है. तीनों को शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा. घटना को लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

तीनों संदिग्ध हिरासत में

टलीग्राफ को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि “तीनों संदिग्ध हिरासत में हैं. पूर्व छात्र मुख्य आरोपी है, जबकि अन्य दो की भूमिका की जांच चल रही है.” गुरुवार को दो छात्रों को तालबगान इलाके से हिरासत में लिया गया था. उनकी निशानदेही पर तीसरे, पूर्व छात्र को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में प्रमित मुखोपाध्याय, जैब अहमद और मनोजीत मिश्रा के नाम शामिल हैं.

कोर्ट में होगी पेशी, पुलिस मांगेगी हिरासत

दक्षिण 24 परगना जिले के एसीजेएम अलीपुर कोर्ट में पुलिस आरोपियों को पेश करेगी. पुलिस ने अदालत से मांग की है कि उचित जांच के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा जाए. मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ाई जा रही है और फॉरेंसिक व मेडिकल रिपोर्ट भी जुटाई जा रही है.

बीजेपी बोली- ममता बनर्जी की वजह से हो रहा है ये

घटना के बाद केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “राज्य में ऐसे अपराध इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन्हें ‘छोटा मामला’ बताकर टालती रहती हैं. यह उसी सोच का परिणाम है.” बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देती है, जिससे कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है.

अन्य संबंधित खबरें: