Bihar: मतदान को रफ्तार, साइकिल बनी ‘वोट’ का हथियार; भागलपुर में निकली जागरूकता रैली

Bhagalpur News: विश्व साइकिल दिवस के मौके पर भागलपुर में एक अनूठी पहल देखने को मिली. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर से सैंडिस कंपाउंड तक निकली इस रैली में साइकिल सिर्फ सेहत का संदेश नहीं दे रही थी, बल्कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने का जरिया भी बन रही थी.

छात्रों के नारों से गूंजी रैली

रैली में संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं और भारत स्काउट गाइड के सदस्य जोश के साथ शामिल हुए. छात्रों के नारों ने सबका ध्यान खींचा- “साइकिल चलाओ, वोट बढ़ाओ” और “साइकिल चलाओ मतदान कराओ“.

साइकिल से सेहत और लोकतंत्र का संदेश

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए डॉ. चौधरी ने साइकिल के कई फायदे बताए. उन्होंने कहा कि साइकिल न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन है, बल्कि इससे ईंधन की बचत होती है और पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होता. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस रैली का मकसद है कि जिस तरह साइकिल चलती रहे, उसी तरह मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता रहे. उन्होंने 18-19 वर्ष के युवाओं को तुरंत नाम जुड़वाने और 17-18 वर्ष के युवाओं को प्रपत्र-6 भरने की अपील की.

इसे भी पढ़ें-
अन्य संबंधित खबरें: