Home मौसम Bihar Rain Alert: पटना समेत इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, कई इलाकों में मौसम बिगड़ने के संकेत

Bihar Rain Alert: पटना समेत इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, कई इलाकों में मौसम बिगड़ने के संकेत

0
भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार में बारिश का दौर एकबार फिर तेज हो गया है और मौसम ने करवट ले ली है. सोमवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई जिससे गर्मी और उमस से राहत मिली. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मंगलवार को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है. राजधानी पटना में गुरुवार तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है. वहीं वज्रपात के कारण पिछले 48 घंटे में 8 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

तापमान में गिरावट, लेकिन वज्रपात से बढ़ा खतरा

राज्य में बारिश शुरू होते ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को सबसे अधिक तापमान पश्चिम चंपारण में 36.7 डिग्री सेल्सियस रहा. अररिया का तापमान थोड़ा ऊंचा रहा, जबकि बाकी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया. इसके साथ ही आसमान में बिजली चमकने की घटनाएं भी बढ़ी हैं. पिछले दो दिनों में वज्रपात से 8 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जिससे चिंता बढ़ी है.

पटना में गुरुवार तक रहेगा मौसम का असर

Also Read- झारखंड, पटना समेत 5 हाईकोर्ट को मिले नये मुख्य न्यायाधीश, 4 की अदला-बदली

राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को हुई बारिश के बाद मंगलवार की सुबह भी बादल छाए रहे. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना में गुरुवार तक बारिश होती रहेगी. कुछ क्षेत्रों में वज्रपात की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read-दिल्ली-NCR में बारिश ने बिगाड़ी रफ्तार, सड़कों पर जलभराव और जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Also Read-‘विमान और इंजन में कोई खराबी नहीं’, जांच रिपोर्ट पर CEO कैंपबेल विल्सन का बयान

Bihar Rain Alert: पटना समेत इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

मंगलवार को गया, नवादा और जमुई जिलों में अति भारी बारिश की आशंका है. वहीं जहानाबाद, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, शेखपुरा, कैमूर, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, बांका और खगड़िया जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. सभी जिलों को सतर्क रहने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें-AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

इसे भी पढ़ें-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

इसे भी पढ़ें-AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर

इसे भी पढ़ें-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा

Exit mobile version