Featured Image

Cyber Attack: लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे सहित कई यूरोपीय एयरपोर्ट्स पर साइबर हमले की वजह से शुक्रवार को सेवाएं ठप हो गईं. इस दौरान यात्रियों को चेक-इन और बैगेज सिस्टम के फेल होने से परेशानी झेलनी पड़ी. कॉलिन्स एयरोस्पेस द्वारा उपलब्ध कराए गए सॉफ़्टवेयर में आई गड़बड़ी ने पूरी व्यवस्था बिगाड़ दी. यात्रियों को मैन्युअल तरीके से चेक-इन और सामान जमा करना पड़ा.

ब्रिटिश एयरवेज ने बैक-अप सिस्टम का सहारा लिया, लेकिन बाकी एयरलाइनों की उड़ानें प्रभावित हुईं.

ब्रुसेल्स और बर्लिन में भी गड़बड़ी

इसे भी पढ़ें-समय सीमा पार हो गई तो घबराएं नहीं, अब भी है मौका

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात ब्रुसेल्स एयरपोर्ट पर यात्रियों को लंबी कतारों का सामना करना पड़ा. यहां भी मैन्युअल चेक-इन की व्यवस्था करनी पड़ी. इसी तरह, बर्लिन ब्रैंडेनबर्ग एयरपोर्ट पर बोर्डिंग में अव्यवस्था और यात्रियों की भीड़ देखी गई.

एयरलाइनों की सेवाएं चरमराईं

आरटीएक्स, जो कॉलिन्स एयरोस्पेस की मूल कंपनी है, ने कहा कि साइबर हमले का असर कुछ हवाई अड्डों पर देखा गया है. हालांकि कंपनी ने दावा किया कि प्रभावित सेवाओं को जल्द सामान्य किया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक चेक-इन और बैगेज प्रोसेसिंग बाधित हुई, मगर इन्हें मैन्युअली संभाला जा सकता है.

ब्रिटिश एयरवेज ने अपनी उड़ानों को बैक-अप सिस्टम से सामान्य रखा, लेकिन हीथ्रो से उड़ान भरने वाली बाकी एयरलाइनों को बड़ी मुश्किल उठानी पड़ी.

इसे भी पढ़ें-महंगाई ने तोड़ी कमर! सरसों तेल, चावल और आटा के दाम बेकाबू, जानें क्या-क्या हुआ महंगा

उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी

हीथ्रो एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से कहा है कि वे हवाई अड्डे जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूर चेक करें. लंबी दूरी की उड़ानों के लिए यात्रियों को तीन घंटे और घरेलू उड़ानों के लिए दो घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई. ब्रुसेल्स एयरपोर्ट ने भी चेतावनी दी कि उड़ानें देर से चल सकती हैं या रद्द हो सकती हैं.

यूरोपीय संस्था यूरो कंट्रोल के अनुसार, इस साइबर हमले की वजह से आधे से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

इसे भी पढ़ें-

LPG सस्ता हुआ… लेकिन सिर्फ इनके लिए! जानिए किसे मिला फायदा, किसे नहीं

कर्मचारियों का कितना बदलेगा वेतन ढांचा? सैलरी में 34% तक बढ़ोतरी संभव

क्या है MSP? जिसे नहीं जानते आधे से ज्यादा किसान, वही बना सकता है उन्हें मालामाल

बिहार के किसानों की बड़ी छलांग, सब्जियां विदेशों में एक्सपोर्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

अन्य संबंधित खबरें: