Featured Image

Bihar News: जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद किया. उन्होंने गौ भक्तों की संकल्प यात्रा निकाली और घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर गौ रक्षा और सनातन धर्म की रक्षा के लिए उनके समर्थक उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

गौ रक्षा को केंद्र में रखकर चुनाव प्रचार

शंकराचार्य जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे. गौ रक्षा केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और समाज की आधारशिला है.” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे केवल उन प्रत्याशियों को वोट दें जो गौ रक्षा के प्रति स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों.

राष्ट्रीय स्तर पर भी उठाई पहल

शंकराचार्य जी ने बताया कि वे दिल्ली में राष्ट्रीय पार्टी के कार्यालय गए और लोकसभा में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए पक्ष रखने का आग्रह किया. लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने अब तक अपना स्पष्ट पक्ष नहीं रखा. इसी कारण से उन्होंने निर्णय लिया कि बिहार विधानसभा चुनाव में मजबूरी में गौ भक्त उम्मीदवार उतारे जाएंगे.

सभी विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार

इसे भी पढ़ें-पटना तारामंडल में आज CM नीतीश कुमार करेंगे VR थिएटर और एस्ट्रो पार्क का उद्घाटन

शंकराचार्य जी ने घोषणा की कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से उनके उम्मीदवार मैदान में होंगे. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद औपचारिक रूप से यह जानकारी साझा की जाएगी कि कौन-कौन उनके उम्मीदवार हैं.

कार्यक्रम और श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया

कार्यक्रम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल से परिपूर्ण रहा. उपस्थित भक्तों ने शंकराचार्य जी के संदेश को श्रद्धा और उत्साह के साथ स्वीकार किया. जानकारी उनके राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने दी.

इसे भी पढ़ें-

पटना एयरपोर्ट पर मिलेगा शॉपिंग और फूड का नया अनुभव, छठ से पहले खुलेंगी 40 ब्रांडेड दुकानें

पटना एयरपोर्ट पर मिलेगा शॉपिंग और फूड का नया अनुभव, छठ से पहले खुलेंगी 40 ब्रांडेड दुकानें

अचानक बिहार पहुंचने जा रहे हैं अमित शाह, क्या राजनीति में आने वाला है नया मोड़?

AI वीडियो पर हंगामा, कांग्रेस ने कहा- किसी मां को राजनीति में घसीटना गलत

बीजेपी को जन सुराज का समर्थन, PK बोले-कांग्रेस अभद्रता पर माफी मांगे

बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला

अन्य संबंधित खबरें: