31 C
Delhi
Thursday, July 3, 2025
- Advertisment -

Bihar News: बिहार के इस जिले को होमगार्ड बहाली के लिए नहीं किया शामिल, अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

Bihar News: पुलिस जिला अरवल, बगहा और नवगछिया के लिए गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बिहार द्वारा कोई रिक्ति नहीं दी गई है. इसलिए इन जिलों के स्वयंसेवी गृह रक्षकों का पंजीयन नहीं किया जा रहा है. इससे नाराज अभ्यर्थियों की ओर से विरोध शुरू हो गया है. नवगछिया जीरोमाइल चौक पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया.

Bihar News: गृह रक्षा वाहिनी के स्वयंसेवी गृह रक्षकों के लिए बिहार में 15000 पद की रिक्ति के विरुद्ध विभिन्न जिलों में 27 मार्च 2025 से पंजीयन किया जा रहा है, जो 16 अप्रैल 2025 तक चलेगा. पुलिस जिला अरवल, बगहा और नवगछिया के लिए गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बिहार द्वारा कोई रिक्ति नहीं दी गई है. इसलिए इन जिलों के स्वयंसेवी गृह रक्षकों का पंजीयन नहीं किया जा रहा है. इससे नाराज अभ्यर्थियों की ओर से विरोध शुरू हो गया है. नवगछिया जीरोमाइल चौक पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. उक्त पुलिस जिला में आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, जिसके विरोध में होमगार्ड अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया.

अभ्यर्थियों ने कर दिया जक्का जाम

नवगछिया पुलिस जिला के सैकड़ों होमगार्ड अभ्यर्थी नवगछिया-जीरोमाइल एनएच-31 पर उतर गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने बीच सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया. दर्जन भर अभ्यर्थी बुलडोजर और ट्रकों पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाया, लेकिन अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े रहे. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. पुलिस जवानों ने जाम हटवाया और प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यर्थियों को शांत रहने की हिदायत दी.

पश्चिम बंगाल की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अभ्यर्थियों के सपनों पर फिर गया पानी

अभ्यर्थी भागलपुर में निकाली गई रिक्तियों पर नवगछिया पुलिस जिला को शामिल कराए जाने की मांग की नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी. अभ्यर्थियों के अनुसार भागलपुर में होमगार्ड जवानों की बहाली के लिए 666 रिक्तियां निकाली गई इनमें से नवगछिया पुलिस जिला शामिल नहीं है. यहां के अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सकते हैं. इसके बाद तैयारी कर रहे कई अभ्यर्थियों के सपनों पर पानी फिर गया.

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी क्या बोले?

होमगार्ड अभ्यर्थी ने कहा, भागलपुर हम लोगों का जिला है भागलपुर में 666 सीट दिया है. लेकिन, हमारे नवगछिया पुलिस जिला में सीट नहीं दिया है, जिसके कारण से नवगछिया के छात्र काफी गुस्सा में है. हमारी मांग यही है कि नवगछिया पुलिस जिला को भागलपुर में जोड़ दिया जाए. उसी 666 सीट में हमलोगों को मौका मिलना चाहिए.

एसडीएम क्या बोले?

एसडीएम, नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह के अनुसार छात्रों ने जाम किया था, हमने ज्ञापन ले लिया है. उसी से रिलेटेड यहां जाम लगाया गया था. जिसे शांतिपूर्ण तरीके से हैंडल कर लिया गया है. उनका मांग है कि इस चीज को आगे फॉरवर्ड किया जाए और हमने कहा है कि इसको आगे हम फॉरवर्ड करेंगे. जो आगे दिशा निर्देश रहेगा उसके अनुसार काम किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा, “सब को निर्देशित किया गया है कि आगे से ऐसा कुछ करना हो तो पहले हमसे मिलेंगे. ऐसे जाम करने से समस्या का हल नहीं होगा. बिहार में होमगार्ड अभ्यर्थियों ने बिहार के तीन जिलों में आवेदन प्रक्रिया ना शुरू होने के विरोध में प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा किया.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

Patna
clear sky
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
70 %
6.1kmh
9 %
Thu
36 °
Fri
36 °
Sat
34 °
Sun
36 °
Mon
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close