Home बिहार भागलपुर सिटी Bihar News: विधायक गोपाल मंडल के बेटे की अनशन के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Bihar News: विधायक गोपाल मंडल के बेटे की अनशन के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

0
Bihar News: विधायक गोपाल मंडल के बेटे की अनशन के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
छात्रों को दी गई लाइव ट्रेनिंग

Bhagalpur News: भागलपुर के नवगछिया युवा जदयू अध्यक्ष और गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष कुमार मंडल की तबीयत रविवार को अनशन के दौरान अचानक बिगड़ गई. वे मसाढ़ू गांव के गंगा कटाव पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे. उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ, सबौर बीडीओ और सीओ ने उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है और स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है.

प्रशासन ने दी आश्वासन, सरकार गंभीर

Also Read-भागलपुर में पत्रकार के घर भगवान की मूर्तियां और पूजा के बर्तन की चोरी

अनशन स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने आशीष मंडल को आश्वस्त किया कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है. जल्द ही कटाव पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद ही आशीष को अस्पताल भेजा गया.

विधायक गोपाल मंडल बोले – मुआवजा न मिलने से विवश होकर शुरू हुआ अनशन

विधायक गोपाल मंडल ने बताया कि मसाढ़ू गांव में गंगा कटाव से 1000 से अधिक घर नदी में समा चुके हैं. जिला प्रशासन ने प्रति परिवार 1.20 लाख रुपये मुआवजे का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक पालन नहीं हुआ. उनके अनुसार, जिन लोगों के घर कटे हैं वे सभी जदयू के समर्थक हैं और प्रशासन की लापरवाही से लोग हताश हैं. इसी के खिलाफ उनका पुत्र अनशन पर बैठा था.

Also Read-कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील राज्यसभा के लिए नामित, राष्ट्रपति ने 4 नये सदस्यों को चुना

इसे भी पढ़ें-

चिराग पासवान को मिली 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी, पार्टी ने दर्ज कराई FIR

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर

Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा

Exit mobile version