Bihar News: भागलपुर में धू-धू जल उठा कचरा गोदाम, आग बुझाने में 6 दमकल को लगे कई घंटे

Featured Image

Bihar News: भागलपुर में बरहपुरा में कचरा गोदाम में भीषण आग लगी है. आग की लपटें आसपास के घरों तक पहुंच गई है, जिससे भारी नुकसान हुआ है. 

Bihar News: भागलपुर में बरहपुरा में कचरा गोदाम मंगलवार सुबह धू-धू कर जल उठा. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के घरों तक पहुंच गई है.

मौके पर पहुंची आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए..यह घटना इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा, इस्लामनगर की है. यह कचरा दुकान मुन्नू खान की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 7.30 बजे यह आग लगी. यह आग समय से साथ रौद्र रूप ले लेती चली गयी.

https://hellocities24.com/wp-content/uploads/2024/12/कचरा-गोदाम-में-लगी-आग.mp4

घटना के बारे में जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने में घंटों लगी रही.

घटनास्थल के आसपास अफरातफरी का माहौल रहा. सड़क पर हजारों की संख्या में भीड़ जुटी रही. लोग आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की मदद कर रहे थे..

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

अन्य संबंधित खबरें: