Home बिहार भागलपुर सिटी Bihar News: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा; 03 बालू लदे ट्रकों की टक्कर, ड्राइवर-खलासी घायल

Bihar News: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा; 03 बालू लदे ट्रकों की टक्कर, ड्राइवर-खलासी घायल

0
भागलपुर में भीषण सड़क हादसा

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचरुखी मिल्की गांव के सामने, शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य मार्ग पर, शनिवार तड़के करीब चार बजे बालू लदे तीन ट्रकों की आपस में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में दो ड्राइवर और खलासी घायल हो गए हैं.

घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया

जानकारी के अनुसार, घायलों में एक किशनगंज और दूसरा जगदीशपुर का रहने वाला है. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और एक ट्रक सड़क से नीचे उतर गया. घटना के बाद तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज स्थित JLNMCH (जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) रेफर कर दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सड़क पर लगा लंबा जाम

इस हादसे के बाद शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई. ट्रकों की टक्कर से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया और भारी जाम लग गया. पुलिस और स्थानीय प्रशासन जाम हटवाने और स्थिति को सामान्य करने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-

Exit mobile version