- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो
Dengue in Bihar: पटना में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. डेंगू से एक की मौत हो गयी है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के आइसीयू में भर्ती 16 वर्षीय डेंगू पीड़ित किशोर आर्यन की गुरुवार को मौत हो गयी है. पटना में डेंगू के इस सीजन में यह पहली मौत है. 24 अगस्त की रात नौबतपुर निवासी राघवेंद्र वर्मा के पुत्र आर्यन को गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था.
Dengue in Bihar: पटना में डेंगू से एक की मौत हो गयी है. डेंगू के इस सीजन की यह पहली मौत है. पटना समेत बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसका कहर देखने को मिल रहा है. राज्य भर में बुधवार को 50 नये डेंगू मरीज मिलने से हडकंप मच गयी है. इसमें सिर्फ पटना जिले के सर्वाधिक 18 डेंगू मरीज हैं. वहीं, समस्तीपुर में सात, मुजफ्फरपुर में छह, औरंगाबाद व नालंदा में चार-चार, जहानाबाद में दो और मधुबनी, भागलपुर, भोजपुर, गया, जमुई, सारण, सीतामढ़ी, सीवान व वैशाली जिले में डेंगू के एक-एक नये मरीज मिले हैं. पटना समेत बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
पटना में सिर्फ मिले डेंगू के 18 नये मरीज
बिहार की राजधानी पटना में सिर्फ डेंगू के 18 मरीज मिले हैं और इसका प्रकोप जारी है. 24 घंटे के अंदर डेंगू के 18 नये मिलने है और इसके साथ पटना में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 227 पर पहुंच गया है. कंकड़बाग, बांकीपुर, फुलवारीशरीफ, पाटलिपुत्र समेत ग्रामीण इलाकों से डेंगू के मरीज मिले हैं.
फॉगिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के केस मिलने के बाद उक्त स्थानों पर फॉगिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव के निर्देश जारी किये हैं. सिविल सर्जन डॉ मिथलेश्वर ने बताया कि विभाग की टीमें रोजाना घर-घर जाकर मच्छर का लार्वा को तलाश कर उन्हें नष्ट करवा रही हैं. आमजन को डेंगू से बचाव बारे सचेत व जागरूक भी कर रही हैं.
मुजफ्फरपुर में भी मिले तीन मरीज, फॉगिंग का निर्देश
मुजफ्फरपुर जिले में भी डेंगू के तीन नये मरीज मिले हैं. इनमें एक मरीज मुशहरी, एक सकरा व एक मीनापुर का है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार के अनुसार जहां डेंगू के मरीज मिले हैं वहां फाॅगिंग कराई जा रही है. शहरी क्षेत्र में अब तक पांच मरीज डेंगू के मिल चुके हैं. जिले में मरीजों की संख्या 33 हो गयी है. मुशहरी क्षेत्र में सबसे अधिक पांच मरीज मिले हैं. मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड और पीएचसी में दो बेड शुरू कर दिया गया है.