- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो
Bihar Flood: बिहार में नदियां उफान पर है. कई जिलों के लाखों की आबादी प्रभावित है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एरियल सर्वे किया है. बाढ़ प्रभावित आबादियों को राहत पहुंचाने के लिए सीएम काेई बड़ा फैसला ले सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वे के दौरान कहा कि लोगों को कई दिक्कत न हो, इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग मॉनिटर करते रहना है.

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नदियों के उफान पर रहने से लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित है और उनके बीच हाहकार मचा है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को एक बार फिर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया है. संभावना जताई जा रही है कि एरियल सर्वे के बाद सीएम नीतीश कुमार बाढ़ को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं. इससे बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को राहत मिलेगी.
नेपाल से पानी छोड़ने के बाद नदियां उफान पर है
बिहार में नदियां उफान पर रहने के पीछे कारण पड़ोसी देश नेपाल है. पानी छोड़े जाने के बाद राज्य के कई कई जिलों में तटबंधों के टूटने से नीचले इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सरकार द्वारा प्रभावित इलाकों में लोगों के लिए तमाम तरह की मदद पहुंचाई जा रही है.
एरियल सर्वे में सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री भी थे
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया है और उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी थे. इसके अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. इससे पहले सितंबर में भी मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया था और अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए थे.
सीएम ने जल संसाधन विभाग से कहा-पूरी तरह मुस्तैद रहें
मुख्यमंत्री ने एरियल सर्वे के बादअधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहें और लगातार मॉनिटरिंग करते रहें. निचले इलाकों में जहां पानी बढ़ रहा है, संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें. जिलाधिकारी लगातार निगरानी करते रहें. अभियंता पूरी तरह अलर्ट रहें.