Bihar Flood: बिहार की नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के बीच कोसी बराज के डेढ दर्जन से अधिक फाटक खोले गए हैं. कोसी नदी का जलस्तर मंगलवार को बढ़ा हुआ था. मंगलवार को कोसी का जलस्तर दो लाख से अधिक बढ़ते क्रम में था कटिहार और भागलपुर में चेतावनी स्तर के करीब गंगा व कोसी नदी पहुंच चुकी है. कई अन्य नदियों में भी उतार-चढ़ाव जारी है.

कोसी बराज के 19 फाटक खोले गए.

Bihar Flood: कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. मंगलवार को फिर बढ़ोतरी हुई. जिससे नदी के तटबंध के अंदर गांव में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ेगी. मंगलवार की शाम छह बजे कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार कोसी नदी का जलस्तर दो लाख 15 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. जबकि कोसी बराज के 23 फाटकों को खोल दिया गया था. वहीं बुधवार को दिन 12 बजे के आंकड़े के अनुसार, यहां जलस्तर घटते क्रम में 1 लाख 54 हजार 415 क्यूसेक दर्ज किया गया. बराज के 19 फाटक खोले गए हैं.

नदी के जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र बराह क्षेत्र में जलस्तर

नदी के जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र में मंगलवार को शाम सात बजे कोसी बराज पर नदी का जलस्तर 02 लाख 12 हजार 565 क्यूसेक व बराह क्षेत्र में 01 लाख 49 हजार 75 क्यूसेक पानी रिकॉर्ड किया गया था. जबकि बुधवार को दिन में 12 बजे कोसी के बराह क्षेत्र में घटते क्रम में 1 लाख 2 हजार 350 क्यूसेक पानी रिकॉर्ड किया गया. बराह में नदी का जल स्तर घट रहा है. हर घंटे स्पर और तटबंध के चिन्हित जगहों पर निगरानी की जा रही है.

कटिहार में नदियों का हाल, कटाव की चिंता गहरायी

गंगा, बरंडी, कोसी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. गंगा नदी का जलस्तर भी चेतावनी स्तर के करीब पहुंच चुका है. कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी में उफान है. बाढ़ एवं कटाव को लेकर लोग यहां दहशत में हैं. अमदाबाद प्रखंड के भवानीपुर खट्टी पंचायत अंतर्गत बबला बन्ना गांव में गंगा नदी से भीषण कटाव हो रहा है. कटिहार में महानंदा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है.

अन्य संबंधित खबरें: