Home क्राइम Bihar Crime: भागलपुर में बरारी पुल के पास मिले महिला-पुरुष के अज्ञात शव, इलाके में सनसनी

Bihar Crime: भागलपुर में बरारी पुल के पास मिले महिला-पुरुष के अज्ञात शव, इलाके में सनसनी

0
Bihar Crime: भागलपुर में बरारी पुल के पास मिले महिला-पुरुष के अज्ञात शव, इलाके में सनसनी
सीवान में युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या

Bihar Crime: शनिवार 17 मई, 2024 को भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे बरारी पुल के पास एक महिला और एक पुरुष के दो अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों शव बुरी तरह से सड़ चुके थे और लगभग छह से सात दिन पुराने प्रतीत हो रहे थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है.

सुबह जब स्थानीय लोगों ने घाट पर एक साथ दो शवों को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. अवर निरीक्षक श्यामसुंदर सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को गंगा नदी से बाहर निकाला. शवों की शिनाख्त का प्रयास किया गया, लेकिन आसपास के किसी भी व्यक्ति ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया.

पुलिस के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष और पुरुष की उम्र 38 वर्ष अनुमानित है. महिला के शरीर पर केवल एक काले रंग का पेटीकोट था, जबकि पुरुष ने सफेद रंग की धोती पहन रखी थी. शवों की दुर्गंध और अत्यधिक क्षय के कारण प्रथम दृष्टया उनकी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

जांच में जुटी पुलिस, अबतक शव की पहचान नहीं

शवों को पोस्टमार्टम के लिए जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया है. अवर निरीक्षक श्यामसुंदर सिंह के अनुसार पुलिस शवों की पहचान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं और आसपास के सभी थानों को भी मामले की जानकारी दी गई है.

डूबने से मौत होने की आशंका

मृत्यु के कारण को लेकर पुलिस अधिकारियों के बीच भी अलग-अलग आशंकाएं हैं. अवर निरीक्षक श्यामसुंदर सिंह ने आशंका जताई है कि दोनों की मृत्यु डूबने से हुई हो सकती है. वहीं, बरारी थानेदार बिट्टू कुमार कमल का कहना है कि शवों को देखकर ऐसा लग रहा है कि दाह संस्कार के बाद उन्हें बिना जलाए ही नदी में फेंक दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि शवों को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. यदि इस दौरान कोई पहचान करने वाला सामने नहीं आता है, तो शवों का विधिवत दाह संस्कार कर दिया जाएगा और पहचान के लिए उनकी तस्वीरें व निशानियां सुरक्षित रख ली जाएंगी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version