Bihar Crime: रंजिश में दहियार को मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Featured Image

Bihar Crime: भागलपुर में नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दहला देने वाली वारदात सामने आई. कोशकीपुर दियारा में पशुपालन कर जीवन यापन करनेवाले मुक्ति साह को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल मुक्ति साह को पहले कुर्सेला अस्पताल ले जाया गया, जहां से भागलपुर मायागंज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बताया गया कि मुक्ति साह रोज की तरह बथान में सोने गए थे, तभी रात में बदमाशों ने उन्हें निशाना बना लिया. गोली उनके कंधे के ऊपर लगी थी। घटना को लेकर इलाके में दहशत है. पुलिस जांच में जुटी है.

शेखर यादव से हुआ था विवाद, बेटे ने जताई शंका

घटना की जानकारी मिलते ही रंगरा थाना और कुर्सेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्सेला भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया था. मुक्ति साह के पुत्र राजेश ने बताया कि उनके पिता हर दिन की तरह बथान में मवेशियों के पास सोने गए थे.

रात में गोली चलने की आवाज आई तो परिजन भागे, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. राजेश ने बताया कि एक दिन पहले उनके पिता की किसी बात को लेकर गांव के शेखर यादव से कहासुनी हुई थी. परिवार ने उसी पर शक जाहिर किया है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि अभी मामला पूरी तरह स्पष्ट नहीं है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

Also Read-
अन्य संबंधित खबरें: