गोपालगंज पंचायत में 15 लाख का घपला, डीएम सख्त; मुखिया और सचिव पर बड़ी कार्रवाई

Featured Image

Bihar News: गोपालगंज के जादोपुर दुःखहरण पंचायत में पंचायत सचिव और मुखिया की मिलीभगत से तीन योजनाओं में लगभग 15 लाख रुपये का गबन हुआ है. डीएम पवन कुमार सिन्हा ने इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने और राशि वसूली का आदेश दिया है. साथ ही नीलाम वाद की प्रक्रिया भी शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि टेंडर प्रक्रिया बिना GEM पोर्टल के हुई. सैनिटरी पैड बंटवारे में धांधली की गई. जिम उपकरण को नियमों के विरुद्ध खरीदा गया. शिकायत राजद नेता विनय दुबे ने की थी. इस पर तीन सदस्यीय जांच टीम बनी थी.

तीन योजनाओं में खुली अनियमितता, बिना GEM पोर्टल हुए टेंडर

जांच रिपोर्ट में तीन योजनाओं में गड़बड़ी पाई गई है. योजना संख्या-2/2022-23 के अंतर्गत 2.12 लाख रुपये का भुगतान हुआ. जबकि वास्तविक काम 2.09 लाख रुपये का ही था. योजना संख्या-3/2022-23 में सैनिटरी पैड के लिए 2.98 लाख रुपये अग्रिम दिए गए. पर कोई स्वीकृति फाइल नहीं मिली.

कोटेशन प्रक्रिया भी अपारदर्शी, ग्रामसभा की पंजी भी नहीं

जांच में यह भी पाया गया कि ग्रामसभा की पंजी, क्रय समिति की सूची और कोटेशन की पारदर्शिता का कोई प्रमाण नहीं दिया गया. योजना संख्या-1/2023-24 के तहत 9.50 लाख में खुले जिम का सामान खरीदा गया. जबकि नियमानुसार यह GEM पोर्टल से होना था.

स्पष्टीकरण मांगा गया, जवाब नहीं मिला

डीएम ने बताया कि कई बार पंचायत सचिव और मुखिया से जवाब मांगा गया. पर वे टालते रहे. इसके बाद शिकायत संख्या 41511012210240295 के तहत आयुक्त स्तर पर सुनवाई हुई. दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई के आदेश दिए गए. डीएम ने उसी आधार पर कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें-

काशी से आज किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे 20वीं किस्त जारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में चूक कैसे हुई? देवघर में 4 पुलिसकर्मी निलंबित

F-35 Fighter Jets : अमेरिका को बड़ा झटका! F-35 फाइटर जेट खरीदने से किया इनकार

रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय स्वागत

भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा

अन्य संबंधित खबरें: