Bhagalpur News: जगदीशपुर में कोल्ड ड्रिंक खरीदने को लेकर दो पक्षों के बीच चाकूबाजी, 02 घायल

Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर जिले में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मखना गांव में शुक्रवार रात दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना के दौरान एक पक्ष ने चाकू निकाल कर हमला कर दिया तो दूसरे ने लाठी डंडे से. इधर, चाकू लगने की वजह से वहीं के रहने वाले मदन यादव घायल हो गए. तो दूसरे पक्ष से विश्वकर्मा चौधरी घायल हुए हैं. दोनों को देर रात इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कोल्ड ड्रिंक खरीदने को लेकर हुए विवाद में मारपीट और चाकूबाजी की घटना हुई है.

भागलपुर सिटी की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें

रणबीर कपूर की Ramayana में ‘विभीषण’ का किरदार निभाने से ठुकरा दिया था ये एक्टर, इसके पीछे की वजह क्या थी?

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: