Featured Image

Bhagalpur News : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को दो अहम स्थलों का निरीक्षण किया.

महिला आईटीआई में वज्र गृह व मतगणना केंद्र की संभावना

बरारी स्थित महिला आईटीआई परिसर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भू-तल और ऊपरी तल के सभी कक्षों एवं हॉल का बारीकी से अवलोकन किया. मतदान केंद्रों की संख्या में इस बार 415 की वृद्धि होने से दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए यहां वज्र गृह (स्ट्रॉन्ग रूम) और मतगणना केंद्र बनाए जाने की संभावना है.

जिले में कुल सात विधानसभा क्षेत्र

इसे भी पढ़ें-भागलपुर में स्वच्छता ही सेवा महा अभियान की शानदार शुरुआत

भागलपुर जिले में कुल सात विधानसभा क्षेत्र हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को ईवीएम प्राप्ति एवं मतगणना केंद्र के रूप में उपयोग किया गया था. इस बार संभावना है कि वहां पांच तथा महिला आईटीआई में दो विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कराई जाएगी.

कोषागार का भी किया निरीक्षण

महिला आईटीआई का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी डॉ. चौधरी ने जिला कोषागार का भी जायजा लिया. उन्होंने विभिन्न संचिकाओं के रखरखाव की स्थिति देखी और व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

वरीय पदाधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद को कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कार्यालय व्यवस्था को अधिक सुव्यवस्थित करने और अभिलेखों को सुरक्षित ढंग से संरक्षित रखने पर जोर दिया.

इसे भी पढ़ें-

विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

कोतवाली चौक पर जलापूर्ति पाइप की मरम्मत शुरू, डॉ. प्रीति शेखर ने लिया जायजा

अन्य संबंधित खबरें: