Bhagalpur News: भागलपुर में महिला बैंकर ने दिखाई बहादुरी, झपटमारों को सिखया सबक

Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर महिला बैंकर के साथ झपटमारी करना झपटमारों को महंगा पड़ गया. महिला बैंकर ने बहादुरी दिखाई और झपटमारों को अच्छा सब सिखाया. यह घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित पीएनबी एटीएम के सामने सोमवार देर शाम की है, जहां एक महिला बैंकर ने बहादुरी दिखाते हुए झपटमारों को अच्छा सबक सिखाया. महिला की बहादुरी देख झपटमार अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ भाग खड़ा हुआ

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद माैके पर पहुंची तिलकामांझी पुलिस ने झपटमारों की बाइक को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर निवासी स्टेट बैंक में कार्यरत एक महिला बैंकर अपना कार्यालय खत्म कर सबौर के बाबूपुर मोड़ स्थित अपने निर्माणाधीन मकान को देखने के लिए टोटो से जा रही थी. जैसे ही टोटो जेल रोड पर जवारीपुर पारकर हवाई अड्डा की तरफ बढ़ने लगा, तभी एक बाइक पर सवार दो लोगों में से पीछे बैठे युवक ने चलती टोटो पर सवार महिला बैंकर के हाथोंसे मोबाइल झपटने का प्रयास किया.

भागलपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें

यह देख महिला बैंकर ने भी झपटमार का हाथ पकड़ उसे खींच लिया. हाथ खींचते ही बाइकसवारों की बाइक अनियंत्रित हो गयी और दोनों सड़क पर ही बाइक सहित गिर गये. इससे पहले वहां लोगों की भीड़ जमा होती दोनों झपटमार अपनी बाइक को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया. तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंपेक्टर शंभु पासवान के अनुसार, बाइक को जब्त कर उसके मालिक का पता किया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की जा रही है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: