Bhagalpur News: भागलपुर के समीक्षा भवन में आज 15 मई, 2025 को जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिला संवाद कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की गई. बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.


आवेदनों की स्थिति और निगरानी के लिए पोर्टल

बैठक में बताया गया कि जीविका द्वारा ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन सभी आवेदनों को विभागवार छांटकर संबंधित विभागों को उपलब्ध करा दिया गया है. आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की निगरानी के लिए जिला स्तर पर एक विशेष पोर्टल भी विकसित किया गया है. इस पोर्टल में कई विकल्प दिए गए हैं.

  • क्या कार्य संबंधित विभाग से जुड़ा है?
  • क्या कार्य प्रारंभ हो चुका है?
  • क्या यह नीति निर्माण से संबंधित है?
  • क्या आवेदन विचार योग्य है?

विभागों का समावेश और निर्देशों पर जोर

जिला पदाधिकारी ने बताया कि कई बड़े विभागों में छोटे विभागों को भी शामिल किया गया है, ताकि कार्यप्रणाली में सुगमता आए. उदाहरण के लिए, कृषि विभाग में आत्मा (Agricultural Technology Management Agency) और मत्स्य विभाग को समाहित किया गया है, जबकि पशुपालन विभाग में गव्य विकास को शामिल किया गया है.

जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-
अन्य संबंधित खबरें: