
Bhagalpur News: शराबबंदी कानून के उल्लंघन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक (मध्य निषेध) रितेश कुमार ने अपनी टीम के साथ विक्रमशिला पुल रोड (जीरो माइल थाना क्षेत्र) में वाहनों की सघन जांच शुरू की.
ऑटो से मिली भारी मात्रा में शराब
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध टेंपो इस रास्ते से गुजरने वाला है. टीम ने वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 129.6 लीटर ‘रॉयल गोल्ड कप’ ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई.
चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त
इसे भी पढ़ें-झारखंड में लगेगा बीएमडब्ल्यू का प्लांट, 803 करोड़ रुपये का होगा निवेश
मौके पर ही टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया गया. वाहन (निबंधन संख्या WB0C3143716) को भी जब्त कर लिया गया है. बरामद शराब और वाहन को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मध्य निषेध थाना, सदर लाया गया.
शराबबंदी पर कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
स्पीड पोस्ट बुकिंग के फर्जी मैसेज ने बिजली अफसरों की नींद उड़ाई
भोलानाथ ROB के लिए रेलवे हिस्से में काम कराने की मिली अनुमति
BAU की बड़ी खोज; आम की गुठलियों से बनेगा हाइड्रोजेल, किसानों की बढ़ेगी आमदनी