Ambulance Facility : भागलपुर के बाइपास पर स्थित टोल प्लाजा को एंबुलेंस मिल गया है. एनएचएआइ की ओर से बेसिक लाइफ सपोर्ट श्रेणी की एंबुलेंस उपलब्ध करायी गयी है. बाइपास रोड पर अब दुर्घटना होने पर 5 से 10 मिनट के अंदर सायरन बजाते हुए एंबुलेंस पहुंच जायेगी और इस तरह से मेडिकल सहायता मिल सकेगी.

भागलपुर बाइपास रोड पर स्थित टोल प्लाजा

Bhagalpur News : बाइपास टोल प्लाजा को लंबे समय के बाद एंबुलेंस मिला है. टोल प्लाजा प्रबंधन का कहना है कि एंबुलेंस सेवा दोगच्छी से लेकर औद्योगिक थाने तक ही रहेगी. इसके बाहर का लोकेशन नहीं ली जाएगी. इसमें दो इमरजेंसी मेडिकल टीम के सदस्य और दो चालक भी मिले हैं. सड़क पर किसी भी तरह का हादसा होने पर घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जा सकेगा. अभी तक बाइपास में एंबुलेंस के लिए लोगों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ता था, जिससे लोग घायल को किसी वाहन का इंतजाम कर अस्पताल पहुंचाते थे. एंबुलेंस के लिए एनएचएआइ के टोल फ्री नंबर 1033 पर कॉल किया जा सकता है. टोल प्लाजा के प्रबंधक बजरंग सिंह के अनुसार एंबुलेंस के लिए सेवा निर्धारित है. टोल फ्री नंबर सूचना देने पर लोकेशन बतानी होगी. अगर टोल रोड से हटकर किसी सड़क पर हादसा है तो जीपीएस में लोकेशन नहीं आयेगी. एनएचएआइ ने बाइपास टोल प्लाजा को एंबुलेंस उपलब्ध करा दी है.

अन्य संबंधित खबरें: