Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर में मानिक सरकार घाट रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. दरअसल, निगम का कांट्रैक्टर के साथ एग्रीमेंट हो गया है. सड़क निर्माण पर करीब 25 लाख रुपये खर्च होंगे. करीब दो साल पूर्व छठ पर्व के दिन सड़क धंस गयी थी, जिसमें कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे थे. इसके बाद पूर्व के नगर आयुक्त ने दो बार निरीक्षण किया. इसके लिए योजना बनी. टेंडर कर कांट्रैक्टर बहाल किया गया. काम भी शुरू हुआ, लेकिन, आपसी विवाद की वजह से रुक गया. फिर दोबारा शुरू नहीं हो सका. मेयर डाॅ बसुंधरा लाल ने इस पर संज्ञान लिया और सड़क का निर्माण शुरू कराने का सख्त निर्देश दी. मेयर के निर्देश के आलोक में निगम के योजना शाखा ने फाइल तैयार कर कांट्रैक्टर बहाल की है. योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि एग्रीमेंट हो गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

अन्य संबंधित खबरें: