Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur-Howrah Vande Bharat: पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, भागलपुर से रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन, सिर्फ 6 घंटे में तय करेगी दूरी, देखें वीडियो

Bhagalpur-Howrah Vande Bharat: पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, भागलपुर से रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन, सिर्फ 6 घंटे में तय करेगी दूरी, देखें वीडियो

0

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक साथ छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. इसमें एक ट्रेन भागलपुर वासियों को भी मिली है. हरी झंडी दिखाने के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भागलपुर से शुभारंभ हो गया. 15 सितंबर रविवार को भागलपुर से हावड़ा के लिए उद्घाटन ट्रेन बनकर चली. 

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन समारोह.

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक साथ छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इसमें एक ट्रेन भागलपुर की भी शामिलद है. हरी झंडी मिलते ही भागलपुर से हावड़ा के लिए रवाना हो गई. 15 सितंबर 2024 रविवार को यह उद्घाटन ट्रेन बन कर चली है. इसका स्थायी परिचालन 17 सितंबर से दोनों दिशाओं से होगी.

यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा की दूरी 08 घंटे की बजाय 6 घंटे में तय करेगी. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना की है.

वंदे भारत का टाइम टेबल

02310 BGP-HWH Inaugural Special Express :

Teacher from Bhagalpur expressing happiness for introduction of Vande Bharat Express :

Date of regular run : 17 September, 2024 :

भागलपुर-हावड़ा रूट की अबतक की सबसे बेहतरीन ट्रेन

इस नई वंदे भारत ट्रेन मिलने के बाद भागलपुर वासियों के लिए अब हावड़ा का सफर आसान हो गया है. दरअसल, यह इस अबतक की बेहतरीन ट्रेन है. भागलपुर और हावड़ा जंक्शन के बीच 5 ट्रेंने चलती हैं. पहली ट्रेन भागलपुर और हावड़ा जंक्शन के बीच जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस (13032) चलती है. जिसका चलने का समय है 07.45 और यह ट्रेन रोज चलती है. भागलपुर और हावड़ा जंक्शनके बीच सबसे आखिरी ट्रेन हावड़ा एक्स्प्रेस (13072) है. इसका चलने का समय है 21.51 और यह ट्रेन भी रोज चलती है. इसी ट्रेन को इस रूट का सबसे बेस्ट ट्रेन माना जाता है. क्योंकि यह 414 किलोमीटर की दूरी 07.49 घंटे में तय करती है.

इस मायने में वंदे भारत ट्रेन बेहतर है

पहले दिन रविवार को 11 बजे उद्घाटन ट्रेन बनकर भागलपुर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए रात 8 बजे हावड़ा पहुंचेगी. उद्घाटन के दिन यह यात्रा लगभग 9 घंटे की होगी, जबकि आम दिनों में ट्रेन भागलपुर से हावड़ा तक 5 से 6 घंटे का समय लेगी. फिलहाल यह ट्रेन 8 कोच के साथ चली है, जिसमें 2 एग्जीक्यूटिव क्लास और 6 एसी चेयर कार कोच शामिल है. एग्जीक्यूटिव क्लास में घुमावदार सीटें और कई अन्य सुविधाएं हैं.

भागलपुर-दुमका रेलखंड पर यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और इसके बाद से गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे हो जायेगी और कारणवश दूरी तय करने में समय की बचत होगी.

जानें, किराया और सुविधा

वंदे भारत ट्रेन में भागलपुर से हावड़ा जाने के लिए यदि आप चेयरकार का टिकट लेते हैं तो आपको 1195 रुपये लगेगा. यदि एग्जीक्यूटिव क्लास से हावड़ा जाना चाहेंगे तो 2145 रुपये देना होगा. ट्रेन में सफर के दाैरान यात्रियों को चाय-नाश्ता और पानी की बोतल व अखबार पढ़ने को मिलेगा.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Exit mobile version