Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur Flood: बिहार के भागलपुर में 25 लोगों से भरी नाव पलटी, अफरातफरी के बीच एक बच्चा लापता

Bhagalpur Flood: बिहार के भागलपुर में 25 लोगों से भरी नाव पलटी, अफरातफरी के बीच एक बच्चा लापता

0

Bihar Flood: बिहार के भागलपुर में 20 सितंबर 2024 शुक्रवार को बाढ़ के बीच नाव हादसा हो गया. घटना के जिले के नाथनगर अजमेरीपुर बैरिया की है. अचानक आई बाढ़ के बाद लोग जल्दबाजी में अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर नाव से जाने लगे. इसी दौरान 25 लोगों से भरी नाव पलट गयी.

बाढ़ में डूब रहे लोगों को ग्रामीणों ने बचाया.

Bihar Flood: भागलपुर जिले के बैरिया में नाव पलटने की खबर सूनकर अंचल के कर्मचारी पहुंचे तो उनके सामने ही 25 लोगों से भरी नाव पलट गयी. नाव पलटते ही अफरा-तफरी मच गई, इस बीच एक बच्चे के लापता होने की बात सामने आ रही है. दरअसल, नाव पलटने से एक घंटे पहले इसी जगह पर 5 लोगों से भरी नाव पलट गई थी. नाव पर सवार लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए, लेकिन नाव में सवार चार बकरियों की मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचल कार्यालय के कर्मी, स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि नाव से मौके का मुआयना करने पहुंचे. तभी, सभी की आंखों के सामने 25 लोगों से भरी एक और नाव उसी स्थान पर तेज धार में पलट गई. नाव पलटते ही अफरातफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने की गुहार लगाने लगे. डूब रहे लोगों ने किसी तरह पास के बबूल के पेड़ की टहनी पकड़कर अपनी जान बचायी.

अफरातफरी के बीच एक बच्चा लापता

स्थानीय लोग बड़ी संख्या में नाव लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और डूब रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस हादसे में बैरिया के अनिल साह का सात साल का बच्चा लापता हो गया, जिसे ढूंढने के लिए ग्रामीण घंटों से मेहनत कर रहे हैं, लेकिन देर रात तक अउसका कोई पता नहीं चल पाया है.

Exit mobile version