Bhagalpur DDC ने कचरा प्रबंधन केंद्र और पुस्तकालय का किया उद्घाटन, सभी बीडीओ को मिला ये निर्देश

Bhagalpur News: भागलपुर जिले के उप विकास आयुक्त(DDC) प्रदीप कुमार सिंह ने सबौर प्रखंड के बैजलपुर पंचायत में बने ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन किया. यह केंद्र पंचायत में जमा होने वाले कचरे को सही तरीके से निपटाने के लिए बनाया गया है. इससे गांव की सफाई और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी.

स्वच्छता को जीवनशैली बनाने की अपील

डीडीसी ने कहा कि गांवों में सफाई केवल एक योजना नहीं, बल्कि लोगों की आदत और जीवनशैली बननी चाहिए. उन्होंने बताया कि बैजलपुर में बना यह केंद्र बाकी पंचायतों के लिए भी एक अच्छा उदाहरण है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नया पुस्तकालय भी शुरू हुआ

इसके बाद उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय में बने नए पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया. यह पुस्तकालय गांव के युवाओं को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा. साथ ही, यह एक सांस्कृतिक और शैक्षणिक केंद्र के रूप में भी काम करेगा.

सफाई कर्मियों से बात कर जानी समस्याएं

डीडीसी ने पंचायत में सफाई कर्मियों से मिलकर उनसे काम में आने वाली दिक्कतों के बारे में पूछा. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत समस्याओं का हल निकालने के निर्देश दिए.

हर पंचायत में एक उपयोगी सुविधा बनाने का निर्देश

उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) से कहा कि वे अपने-अपने इलाकों की जरूरतों को देखकर हर पंचायत में कम से कम एक सामुदायिक सुविधा जरूर बनवाएं. यह सुविधा शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, पानी बचाने या किसी और जनहित के काम से जुड़ी हो सकती है.

पुस्तकालय को बताया नवाचार का उदाहरण

उन्होंने कहा कि गांव में पुस्तकालय बनाना एक नई सोच को दिखाता है, और ऐसी कोशिशों को बाकी पंचायतों में भी दोहराया जाना चाहिए.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य, सरकारी अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. सभी ने इस पहल की सराहना की.

अन्य संबंधित खबरें: