Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में अकबरनगर थाना चालक की मौत, कई बिंदुओं पर जांच शुरू

Bhagalpur: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में अकबरनगर थाना चालक की मौत, कई बिंदुओं पर जांच शुरू

0
Bhagalpur: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में अकबरनगर थाना चालक की मौत, कई बिंदुओं पर जांच शुरू
अकबरनगर थाना चालक की सड़क हादसे मौत

Bhagalpur News: अकबरनगर थाना के चालक दिलीप कुमार पासवान की मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा अकबरनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर पुल स्थित खरैया गांव के पास एनएच 80 पर हुआ. घटना के समय दिलीप कुमार पासवान अपने गश्ती अधिकारी एएसआई मंजीत कुमार व टीम के साथ गश्ती पर थे.

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात गश्ती के दौरान थाने की गाड़ी भवनाथपुर पुल के पास एनएच 80 पर पहुंची. दिलीप कुमार पासवान ने गाड़ी साइड में लगाकर पेशाब करने के लिए नीचे उतरे. वापस सड़क पार करते समय भागलपुर की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दिलीप कुमार पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

उन्हें तत्काल मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद बुलेट चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने बुलेट और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है.

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के बेटे प्रिंस कुमार और पत्नी मायागंज अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. प्रिंस कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को थाना की गाड़ी चलाने से मना किया था और कुछ समय के लिए उन्होंने गाड़ी चलाना छोड़ भी दिया था, लेकिन फिर से गाड़ी चलाने लगे थे. यह मामला संदेहास्पद लग रहा है और पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version