Home झारखंड रांची झारखंड गठन के 20 साल; राज्यपाल ने कहा ‘बिहार आई बैंक ट्रस्ट’ अब ‘झारखंड आई बैंक ट्रस्ट’ बने

झारखंड गठन के 20 साल; राज्यपाल ने कहा ‘बिहार आई बैंक ट्रस्ट’ अब ‘झारखंड आई बैंक ट्रस्ट’ बने

0
राजभवन में बिहार आइ बैंक ट्रस्ट की समीक्षा बैठक(फोटो क्रेडिट: प्रभात खबर)

Ranchi News: झारखंड राज्य के गठन को दो दशक से भी ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन दुखद है कि यहां कार्यरत ‘बिहार आई बैंक ट्रस्ट’ का नाम आज भी वही है. अब इसे बदलने का समय आ गया है. यह बात शुक्रवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कही. उन्होंने राजभवन में हुई बिहार आई बैंक ट्रस्ट की समीक्षा बैठक में इस बात पर जोर दिया कि ट्रस्ट का नाम जल्द से जल्द बदला जाना चाहिए ताकि यह झारखंड की पहचान को दर्शा सके.

समाज में विशिष्ट पहचान स्थापित करें

राज्यपाल ने सभी ट्रस्टियों से आग्रह किया कि वे लोगों को बेहतर नेत्र उपचार की सुविधाएँ उपलब्ध कराकर समाज में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाएं. उन्होंने कहा कि बिहार आई बैंक ट्रस्ट को सिर्फ आंखों की बीमारियों का इलाज ही नहीं करना चाहिए, बल्कि नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक भी करना चाहिए.

बैठक के दौरान, आयुष्मान योजना का लाभ लोगों तक पहुँचाने, ट्रस्ट की वित्तीय स्थिति और विभिन्न वित्तीय स्रोतों पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

बैठक में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस महत्त्वपूर्ण बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, वित्त विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, राज्यपाल सचिवालय की संयुक्त सचिव अर्चना मेहता और ट्रस्ट की सचिव डॉ. प्रोन्नति सिन्हा सहित कई अन्य ट्रस्टी भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version