EOU Raid In Bihar: बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बुधवार को समस्तीपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान करोड़ों की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज मिले. जांच में गोरखपुर और वाराणसी में खरीदी गई जमीन, समस्तीपुर स्थित शॉपिंग मॉल में निवेश और दानापुर के फ्लैट से जुड़े सबूत बरामद हुए. इसके साथ ही सीवान स्थित पुश्तैनी घर और बैंक लॉकर की जानकारी भी एजेंसी को हाथ लगी है.
दानापुर फ्लैट से कागजात और खातों का खुलासा
कश्यप ग्रीन सिटी, दानापुर में स्थित फ्लैट से टीम ने भूमि-पत्र, बीमा से जुड़ी रसीदें, वाहन संबंधी दस्तावेज और कई बैंक कार्ड बरामद किए. जांच में यह भी सामने आया कि अभियंता की पत्नी बॉबी के नाम पर सीवान एसबीआई शाखा में एक लॉकर है, जिसकी तलाशी आगे की जाएगी. इसके अलावा विवेकानंद ने एचडीएफसी बैंक में आया इंटरप्राइजेज और ग्रेस इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स नाम से खाते खोल रखे थे, जिनमें पत्नी का पैन नंबर इस्तेमाल किया गया था.
फर्जी नाम से खुले खाते
ईओयू ने पाया कि एचडीएफसी बैंक में ललन सिंह और विसर्जन सिंह नाम से भी खाते सक्रिय थे, जिनसे अभियंता का मोबाइल नंबर और ई-मेल जुड़ा था. इन खातों में उनकी तैनाती वाले इलाकों से नगद और यूपीआई के जरिए बड़ी राशि जमा की जाती थी. बाद में वही रकम उनके, उनकी पत्नी या संबंधित कंपनियों के खातों में भेज दी जाती थी.
आय से कई गुना अधिक संपत्ति
प्रारंभिक मूल्यांकन में विवेकानंद की कुल वैध आय करीब 2.74 करोड़ रुपये आंकी गई है, जबकि उनके पास 4.87 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति पाई गई. यानी 77 प्रतिशत से ज्यादा संपत्ति उनकी घोषित आय से अधिक है. जांच टीम का मानना है कि सभी दस्तावेजों की विस्तृत पड़ताल के बाद यह अंतर और बढ़ सकता है.
पुश्तैनी मकान और खरीदी गई इमारत
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, 45 लाख छात्र देंगे परीक्षा
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाने के संठी गांव निवासी अभियंता ने अपने पैतृक घर के अलावा रसीदचक में चार मंजिला भवन भी खरीदा है. 2009 में सहायक अभियंता के रूप में करियर शुरू करने वाले विवेकानंद सहरसा, दलसिंहसराय, हाजीपुर, मोतिहारी, पूर्णिया, छपरा, रोहतास और पटना में पदस्थापित रह चुके हैं.
ईओयू की अगली कार्रवाई
जब्त किए गए दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि बैंक खातों, जमीन और निवेश से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने के बाद अभियंता के खिलाफ अगली कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
आयोग ने उम्मीदवारों के लिए नई एडवाइजरी जारी, धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त रोक
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन