CM Nitish Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कैमूर जिले के लोगों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने कुल 980 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से तैयार 178 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इनमें मेडिकल कॉलेज, गंगाजल लिफ्ट सिंचाई परियोजना और नई सड़क निर्माण जैसी कई अहम योजनाएं शामिल हैं.
प्रगति यात्रा की घोषणाओं का मिला परिणाम
फरवरी 2025 में प्रगति यात्रा के दौरान जो वादे किए गए थे, उनमें से कई को अब धरातल पर उतारा गया है. सरकार का दावा है कि इन परियोजनाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क और सामाजिक क्षेत्र में सीधे लाभ पहुंचेंगे और जिले का सर्वांगीण विकास होगा.
जिले को मिले नए प्रोजेक्ट

- मेडिकल कॉलेज: चैनपुर में नया मेडिकल कॉलेज बनेगा, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा.
- गंगाजल सिंचाई योजना: 528 करोड़ रुपये की लागत से जमानिया से ककरैत तक गंगाजल उद्भव योजना से किसानों के हजारों एकड़ खेतों को सिंचाई मिलेगी.
- सड़क निर्माण: कुदरा-चेनारी–मल्हीपुर मार्ग चौड़ा होगा और मोहनिया में बाईपास बनाया जाएगा.
- डिग्री कॉलेज: अधौरा प्रखंड में नया डिग्री कॉलेज खोला जाएगा.
चुनावी दृष्टिकोण से भी अहम
इसे भी पढ़ें-बिहार में इस शहर का होगा कायाकल्प, सड़कों से लेकर स्मारकों तक होगा नवीनीकरण
आज कैमूर जिले में 980 करोड़ 15 लाख रूपए की लागत से 178 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इनमें प्रगति यात्रा के दौरान जिले के लिए घोषित योजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है। इन योजनाओं से क्षेत्र के विकास को नई गति और दिशा मिलेगी। इससे लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा और… pic.twitter.com/O8KfHP3tky
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2025
इन परियोजनाओं की शुरुआत विधानसभा चुनाव 2025 से पहले हुई है, जिससे इसे राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया और विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कानून-व्यवस्था को मजबूत किया और बिहार को विकास की पटरी पर लाया.
इसे भी पढ़ें-
कोलकाता में 1986 के बाद रिकॉर्ड बारिश, 10 मौतें, उड़ानें-स्कूल बंद
सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क का विरोध, आंदोलन की चेतावनी