Home राष्ट्रीय Air India Plane Crash: हादसे के पीछे कौन जिम्मेदार? DGCA ने मांगा...

Air India Plane Crash: हादसे के पीछे कौन जिम्मेदार? DGCA ने मांगा जवाब, 03 अफसर पर लिया एक्शन

Air India Plane Crash: विमान हादसे के मामले में DGCA ने सख्त रुख अपनाया है. उड़ान सीमा का उल्लंघन करने पर एयर इंडिया के तीन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है.

DGCA ने मांगा जवाब, तीन अफसर पर लिया एक्शन
DGCA ने मांगा जवाब, तीन अफसर पर लिया एक्शन

Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DGCA ने एयर इंडिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. जांच में सामने आया कि 16 और 17 मई को बेंगलुरु से लंदन जाने वाली दो उड़ानों ने तय 10 घंटे की उड़ान सीमा का उल्लंघन किया था. DGCA ने एयर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस भेजते हुए 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही तीन अधिकारियों को तत्काल जिम्मेदारी से हटाने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का आदेश भी दिया गया है.

DGCA ने क्या पाया जांच में

DGCA की रिपोर्ट में पाया गया कि बेंगलुरु से लंदन जाने वाली फ्लाइट AL-133 ने लगातार दो दिनों तक तय सीमा से अधिक उड़ान भरकर नियमों की अनदेखी की. इस उड़ान संचालन की निगरानी में बड़ी लापरवाही सामने आई. DGCA ने इसे एक गंभीर चूक मानते हुए तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी किया है और 10 दिनों के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

एयर इंडिया के प्रबंधन पर उठे सवाल

हादसे की पड़ताल के दौरान यह भी सामने आया कि एयर इंडिया का संचालनात्मक प्रबंधन फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (FDTL) जैसे नियमों के प्रति लापरवाह रहा. DGCA ने साफ किया है कि उड़ान सुरक्षा से जुड़ी ऐसी अनदेखी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. विभागीय कार्रवाई में दोषी पाए जाने पर और भी कड़ी कार्रवाई संभव है.

Also Read- 

BSNL ने इस शहर में किया 5G लॉन्च, इंटरनेट की रफ्तार देख दंग हुए यूज़र, Jio-Airtel की उड़ गई नींद

भागलपुर में अतिक्रमण रोकेगा मंदिर की दीवार, शुरू होगी सरकारी पैसों से घेराबंदी

सियालदह से रानाघाट तक AC लोकल ट्रेन में सफर अब सिर्फ ₹29 में, पूर्वी रेलवे का सौगात

Exit mobile version