Featured Image

PM Modi On Pahalgam Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर दिया. यह एलान बिहार के मधुबनी जिले में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के मंच से की. पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की और कहा कि “22 अप्रैल को पहलगाम में जिन मासूमों को हमसे छीना गया, आज पूरा देश उनके दर्द में साझेदार है. हम सभी को उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए.”

“आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, कोई बंगाली था, कोई कन्नड़, कोई गुजराती और कोई बिहार का लाल था. आज करगिल से कन्याकुमारी तक भारत आक्रोशित है.” इस हमले को देश की आत्मा पर हमला करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

https://hellocities24.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-24-at-13.37.19.mp4
वीडियो क्रेडिट: प्रभात खबर

आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी

पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में मंच से दहाड़ते हुए कहा कि आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी. ‘पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. ”आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने जीवन साथी खोया. इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई गुजराती था, कोई बिहार का लाल था. आज सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा आक्रोश एक जैसा है.’

इसे भी पढ़ें

आतंकियों को अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे

पहलगाम आतंकी हमले पर PM मोदी ने मंच से अंग्रेजी में कहा कि, ‘हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे. आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी. आतंकवाद को सजा मिलकर रहेगी. ‘न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव हम प्रयास करेंगे. पूरा देश इस संकल्प में एक है. मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: