केंद्र सरकार चला रही जनविरोधी नीतियां, बिहार में भी उसका असर; CPI सम्मेलन में बोले उपेंद्र साह

Featured Image

Bhagalpur News: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भागलपुर शहर समिति का 25वां सम्मेलन रविवार को नागेश्वर भवन, भीखनपुर स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी पर्यवेक्षक प्रो उपेंद्र साह ने केंद्र की मोदी सरकार को जनविरोधी करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार गिने-चुने कॉरपोरेट घरानों के हित में नीतियां बना रही है, जिससे आम जनता को भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर भी केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा-जेडीयू गठबंधन को सत्ता से बाहर करने के लिए संघर्ष तेज करने की बात कही.

मतदाता सूची पुनरीक्षण का विरोध, 9 जुलाई की हड़ताल को समर्थन

सम्मेलन में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान का विरोध किया गया. साथ ही 9 जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से बुलाए गए राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को समर्थन देने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन के साथ हुई, जिसे वरिष्ठ नेता चंद्रकांत झा ने किया. इसके बाद शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.

नई शहर समिति का गठन, अभिमन्यु मंडल बने सचिव

सम्मेलन में 15 सदस्यीय नई शहर समिति का गठन किया गया. इसमें अभिमन्यु प्रसाद मंडल को सचिव, अनीता शर्मा और सचिन कुमार को सहायक सचिव, तथा बनारसी पोद्दार को कोषाध्यक्ष चुना गया. समिति में महावीर प्रसाद सिंह, नौशाद आलम, देव चंद्र झा, मनोहर शर्मा, उपेंद्र साह, अवधेश राय, जयप्रकाश दास, आदित्य राज, सुदेश बागी, पद्माकर झा, संजीव कुमार दीपू और दिलीप कुमार को भी शामिल किया गया है.

Also Read-टीएमबीयू के 55 हजार छात्रों के मार्क्स व दस्तावेज डीजी लॉकर पर अपलोड

पीरपैंती में होगा जिला सम्मेलन

सम्मेलन में बताया गया कि पार्टी का जिला सम्मेलन 11 और 12 जुलाई को पीरपैंती में होगा. इसके लिए अभिमन्यु प्रसाद मंडल, आदित्य राज, महेश पंडित, सचिन कुमार और रेखा देवी को प्रतिनिधि के रूप में चयनित किया गया है.

सम्मेलन की अध्यक्षता महावीर प्रसाद सिंह ने की. इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. सुधीर शर्मा, प्रीतम कुमार, विनायक चौधरी, जीछु पासवान, किशोरी सिंह, नवल किशोर भगत और शिवेंद्र वर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अन्य संबंधित खबरें: