Home राष्ट्रीय UKSSSC Paper Leak: खालिद के घर पहुंची SIT, देर रात 3 घंटे...

UKSSSC Paper Leak: खालिद के घर पहुंची SIT, देर रात 3 घंटे तक चली कड़ी पूछताछ

UKSSSC Paper Leak: UKSSSC पेपर लीक कांड की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है. एसआईटी प्रमुख जया बलूनी रविवार देर रात अपनी टीम के साथ आरोपित खालिद के घर पहुंचीं. करीब तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई में खालिद के परिवार से सख्त पूछताछ की गई. टीम ने घर की तलाशी लेकर कई अहम दस्तावेज कब्जे में ले लिए. जांच एजेंसी का कहना है कि जब तक बयान और सबूतों में समानता नहीं मिलेगी, पूछताछ जारी रहेगी.

पेपर लीक मामले की जांच में तेजी
पेपर लीक मामले की जांच में तेजी

UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले की जांच में तेजी आ गई है. इसी क्रम में एसआईटी प्रमुख जया बलूनी अपनी टीम के साथ देर रात आरोपित खालिद के घर पहुंचीं. टीम ने वहां तीन घंटे से ज्यादा समय तक पड़ताल की और स्वजन से गहन पूछताछ की.

परिवार के सदस्यों से अलग-अलग सवाल-जवाब

पूछताछ के दौरान खालिद की बहन और पिता को अलग-अलग बैठाकर सवाल किए गए. इस दौरान एसआईटी ने घर की तलाशी भी ली और कुछ अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिए. टीम का कहना है कि खालिद की बहन ने अभी तक मांगे गए शैक्षणिक प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किए हैं. इस कारण पूछताछ का दौर आगे भी जारी रहेगा.

इलाके में फैली सनसनी, सुरक्षा के सख्त इंतजाम

देर रात हुई इस कार्रवाई ने आसपास के इलाके में हलचल बढ़ा दी. मौके पर किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था. जांच टीम का कहना है कि जब तक सभी बयान मेल नहीं खाते और तथ्यों की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक पूछताछ की प्रक्रिया चलती रहेगी.

नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है. हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं. हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं. ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए hellocities24 के साथ.

इसे भी पढ़ें-

दिवाली से पहले यूपी को नई सौगात, दरभंगा-मदार के बीच दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

जानिए जस्टिस अरूणा जगदीसन के बारे में, जो करूर हादसे की करेंगी जांच

39 जिंदगियां खत्म; सामने आया हादसे का वीडियो, फूट-फूटकर रो रहे परिजन

‘उठ जाओ… कहां चले गए’, अपनों के शव देखकर परिजन फूट-फूटकर रो पड़े

दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!

जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत

Exit mobile version