Home राष्ट्रीय Karur Stampede Video: 39 जिंदगियां खत्म; सामने आया हादसे का वीडियो, फूट-फूटकर रो...

Karur Stampede Video: 39 जिंदगियां खत्म; सामने आया हादसे का वीडियो, फूट-फूटकर रो रहे परिजन

Karur Rally Stampede :तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ ने 39 जिंदगियां लील लीं. हादसे के बाद के वीडियो सामने आने से माहौल गमगीन हो गया है.

फूट-फूटकर रो रहे परिजन

Karur Stampede Video : तमिलनाडु के करूर जिले में टीवीके (तमिलगा वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया. सभा में उमड़ी विशाल भीड़ अचानक भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई और भगदड़ मच गई. इस घटना में 39 लोगों की जान चली गई, जबकि कई दर्जन घायल होकर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. हादसे के बाद के वीडियो देखकर लोग भावुक हो रहे हैं.

एक वीडियो में मृतकों के परिजन बेकाबू होकर रोते दिख रहे हैं, जबकि दूसरी फुटेज में सड़क पर बिखरे जूते–चप्पल और पोस्टर साफ दिखाई दे रहे हैं.

सड़क पर बिखरे जूते–चप्पल

केंद्र और राज्य सरकार की सक्रियता

इसे भी पढ़ें-एक्टर विजय की सभा में भगदड़, 29 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका, करूर में मचा हड़कंप

इस दर्दनाक हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से बातचीत की और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है. वहीं, तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

कैसे मची भगदड़?

प्रशासन के अनुसार, विजय के कार्यक्रम में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी. देर शाम लगभग साढ़े सात बजे मंच के सामने धक्का-मुक्की बढ़ गई. कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे. कुछ ही मिनटों में स्थिति बिगड़ गई और अफरातफरी फैल गई. हालात को देखते हुए विजय ने तुरंत अपना भाषण रोक दिया और कार्यक्रम अधूरा ही छोड़ना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-

दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!

जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत

Exit mobile version