Featured Image

Bhagalpur News: बिहार के तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी(TMBU) के कुलपति के निर्देश पर वित्त कमेटी का गठन किया गया है. रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने गठित की वित्त समिति की घोषणा की है. इसके पहले 2022 में विवि ने इस कमेटी में कुछ सदस्याें काे मनाेनीत कर इसका पुनर्गठन किया था. इधर, वित्त समिति में कुलपति प्राे जवाहर लाल अध्यक्ष हैं. वित्तीय सलाहकार के साथ प्राथमिक शिक्षा सचिव और निदेशक सदस्य बनाये गए हैं. इसमें नवनिर्वाचित सदस्याें गाैरीशंकर डाेकानिया, आशीष कुमार सिंह, शैलेश कुमार और मुजफ्फर अहमद काे शामिल किया गया है. जबकि, वित्त पदाधिकारी सदस्य सचिव हाेंगे. रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे ने इसकी अधिसूचना जारी की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्याऊ की टंकी बदलने से पेयजल की दिक्कत दूर

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-30 में प्याऊ की टंकी बदला गया है. पुराना टंकी टूट जाने से लोगों को पेयजल की दिक्कत हो रही थी. इसके मद्देनजर पार्षद अभिषेक आनंद द्वारा निगम के पदाधिकारी को नया टंकी लगाने की मांग की थी, जिसके बाद सोमवार को प्याऊ की टंकी को लगाया गया है. सोमवार को दो हजार लीटर की नयी टंकी लगायी गयी है.

इसे भी पढ़ें

भागलपुर-टेकानी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों में दहशत

डॉ आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गयी. प्रदेश कार्यालय परिसर में प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव राष्ट्रीय सलाहकार समिति सुमित कुमार, मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार, रोजगार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सरफराज डब्लू वाहिदी आदि ने उन्हें याद किया.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: